Hindi Newsऑटो न्यूज़kia carens facelift including these 5 amazing mpv are preparing to enter the market

बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही है ये 5 धांसू MPV; जानिए डिटेल्स

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एमपीवी सेगमेंट के कारों की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। इसे देखते हुए आने वाले 2 से 3 सालों में कई दिग्गज कंपनियां अपने कई नए एमपीवी मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 13 Jan 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार एमपीवी सेगमेंट के कारों की पॉपुलैरिटी बढ़ रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मारुति सुजुकी की 7-सीटर अर्टिगा को साल 2024 में 1.90 लाख नए ग्राहक मिले। इसे देखते हुए आने वाले 2 से 3 सालों में कई दिग्गज कंपनियां अपने कई नए एमपीवी मॉडल लॉन्च करने जा रही हैं। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, आइए एक नजर डालते हैं ऐसी ही 5 अपकमिंग एमपीवी के बारे में विस्तार से।

Kia Carens Facelift

किआ अपनी पॉपुलर एमपीवी कैरेंस को जल्द अपडेट करने जा रही है। बता दें कि आगामी किआ कैरेंस फेसलिफ्ट में स्लिम लाइट बार से जुड़े नए एलईडी हेडलैम्प, नए इन्सर्ट के साथ रिफ्रेश्ड ग्रिल और नए अलॉय व्हील होंगे। इसके अलावा, आगे और पीछे के बंपर भी फिर से डिजाइन किए जाएंगे। हालांकि, एमपीवी के पावरट्रेन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।

ये भी पढ़ें:बढ़ गई कीमत! ये धांसू कार घर लाने में अब इतना ज्यादा पैसा लगेगा, जानें नई कीमत

Kia Electric RV

किआ भारतीय मार्केट के लिए एक नई इलेक्ट्रिक एमपीवी पर काम कर रही है जिसे कैरेंस के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग ईवी सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 450 ज्यादा रेंज ऑफर कर सकती है। बता दें कि अपकमिंग ईवी डीसी फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी: ₹7 लाख से कम की इस टाटा कार पर आया हजारों रुपये का डिस्काउंट

MG M9

पिछले एक्सपो में Mifa 9 के नाम से शोकेस की गई M9 आने वाले महीनों में बाजार में लॉन्च होने से पहले 17 जनवरी को ऑफिशियल लॉन्च होने वाली है। इस लग्जरी MPV में 90kWh की बैटरी होगी जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर तक की रेंज देगी। यह एमपीवी भारत में CBU रूट के जरिए आ सकती है।

Maruti Suzuki & Toyota Compact MPV

मारुति सुजुकी और टोयोटा एक कॉम्पैक्ट MPV पर काम कर रही है जिसका इंटरनल कोडनाम YDB है। इसे लाइनअप में अर्टिगा से नीचे रखा जाएगा। मार्केट में इस एमपीवी का मुकाबला रेनॉल्ट ट्राइबर से हो सकता है। बता दें कि अपकमिंग एमपीवी में एक स्ट्रांग हाइब्रिड 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें