Hindi Newsऑटो न्यूज़Kawasaki Ninja 400 discontinued in Indian Market

बजाज पल्सर NS400Z ने आते ही, इस मोटरसाइकिल ने भारत से समेटा बोरिया-बिस्तर! कीमत के चलते ग्राहकों ने दिखाया ठेंगा!

  • कावासाकी ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक निंजा 400 को भारतीय बाजार में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। निंजा 400 को निंजा 300 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था, लेकिन कीमत ज्यादा कीमत के चलते ये ग्राहकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 8 May 2024 01:39 PM
share Share

कावासाकी ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक निंजा 400 को भारतीय बाजार में हमेशा के लिए बंद कर दिया है। निंजा 400 को निंजा 300 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था, लेकिन कीमत ज्यादा कीमत के चलते ये ग्राहकों को अपनी तरफ नहीं खींच पाई। हाल ही में बजाज ने अपनी पल्सर NS400Z को लॉन्च किया है। माना जा रहा था कि इन दोनों मोटरसाइकिल के बीच तगड़ा कॉम्पटीशन देखने को मिलेगा, लेकिन पल्सर की कीमत सिर्फ 1.85 लाख रुपए है। ये अपने सेगमेंट की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल भी है। ऐसे में कंपनी ने निंजा 400 को बंद कर दिया। इसकी जगह फरवरी में लॉन्च हुई नई निंजा 500 ने ले ली है।

कावासाकी निंजा 400 के फीचर्स
कावासाकी निंजा 400 के फीचर्स की बात करें तो इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक मिलता है। इसके साथ, गाड़ी में ट्विन LED हेडलाइट्स और क्लिप-ऑन हैंडलबार दिया है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाते हैं। मोटरसाइकिल में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हरे रंग की पिनस्ट्रिप के साथ 17-इंच के मल्टी-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए हैं। वहीं, इसकी जगह लेने वाली निंजा 500 में अग्रेसिव फेसिया, सिग्नेचर स्प्लिट हेडलैंप सेटअप मिलता है, जो इसे स्पोर्टी और अग्रेसिल लुक देते हैं। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। निंजा 400 और निंजा 500 के कई फीचर्स में समानता है।

कावासाकी निंजा 400 का इंजन
कावासाकी निंजा 400 में 399cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया था, जो 44.3hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता था। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया। वहीं, निंजा 500 बाइक 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ आती है, जो 45bhp की पावर और 42.6Nm का टॉर्क पैदा करता है। खास बात ये है कि इन दोनों मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमतें 5.24 लाख रुपए है। कंपनी ने निंजा 500 की कीमतों में कोई चेंजेस नहीं किए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें