इस क्रूजर मोटरसाइकिल पर आया ₹20000 का डिस्काउंट, अब कीमत घटकर बस इतने रुपए रह गई
- इस महीने कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स खरीदने पर गजब के बेनिफिट दे रही हैं। इस लिस्ट में कावासाकी का नाम भी शामिल है। कावासाकी एलिमिनेटर पर 20,000 रुपए के लाभ दे रही है।

इस महीने कई कंपनियां अपने टू-व्हीलर्स खरीदने पर गजब के बेनिफिट दे रही हैं। इस लिस्ट में कावासाकी का नाम भी शामिल है। कावासाकी एलिमिनेटर पर 20,000 रुपए के लाभ दे रही है। इन लाभों में EMI कैशबैक वाउचर शामिल है, जिसे बाइक की एक्स-शोरूम कीमत पर भुनाया जा सकता है। ऑप्शनल तौर पर कैशबैक वाउचर के बजाय, ग्राहक कावासाकी एलिमिनेटर के साथ 20,000 रुपए के फ्री इंश्योरेंस का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। बता दें कि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 5,62,000 रुपए है।
इन सेविंग के साथग ग्राहक अच्छी राइडिंग गियर या मोटरसाइकिल एक्सेसरीज में राशि का निवेश कर सकते हैं। यह ऑफर मई 2025 के आखिर तक या स्टॉक बचे रहने तक ही वैलिड रहेगा। कावासाकी एलिमिनेटर भारत में जापानी बाइक निर्माता की एकमात्र क्रूजर मोटरसाइकिल है। अपने रेक्ड फ्रंट एंड, लो-स्लंग प्रोफाइल और फ्लैट हैंडलबार के साथ, यह क्लासिक क्रूजर स्टाइल को अपनाता है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kawasaki Eliminator
₹ 5.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.69 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Harley-Davidson X440
₹ 2.4 - 2.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Raider
₹ 85,010 - 1.04 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

TVS Ronin
₹ 1.38 - 1.73 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एलिमिनेटर में एक दमदार 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है, जो 44.7bhp का पावर और 42.6Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे छह-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। अपने लो-एंड टॉर्क और कम्फर्ट नेचर के लिए मशहूर पारंपरिक क्रूजर के विपरीत, यह इंजन स्पोर्टियर और ज्यादा फ्री-रेविंग है, जो एलिमिनेटर को कॉम्पटीटर पर एक बढ़त भी देता है।
मोटरसाइकिल के बॉडीवर्क की बात करें तो इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर द्वारा सस्पेंड किए गए ट्रेलिस फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है। ब्रेकिंग ड्यूटी को आगे 310mm डिस्क और पीछे 240mm डिस्क मिलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड तौर पर मिलता है। बाइक में फुल LED लाइटिंग, ABS, राइड मोड, ट्रैक्शन कंट्रोल, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।