Hindi Newsऑटो न्यूज़kartik aaryan becomes the brand ambassador of maruti suzuki brezza

कार्तिक आर्यन बने देश की इस नंबर-1 SUV के ब्रांड एंबेसडर, कीमत ₹8.34 लाख

मारुति सुजुकी ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी धांसू एसयूवी ब्रेजा का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। बता दें कि साल 2016 में लॉन्च होने के बाद से मारुति ने ब्रेजा की 12,00,000 से ज्यादा यूनिट बिक्री की है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानWed, 22 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
कार्तिक आर्यन बने देश की इस नंबर-1 SUV के ब्रांड एंबेसडर, कीमत ₹8.34 लाख

मारुति सुजुकी इंडिया ने अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी धांसू एसयूवी ब्रेजा का ब्रांड एंबेसडर घोषित किया है। बता दें कि साल 2016 में लॉन्च होने के बाद से मारुति ने ब्रेजा की 12,00,000 से ज्यादा यूनिट बिक्री की है। ब्रेजा की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 में 1,88,160 यूनिट बिक्री के साथ यह देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी थी। मारुति सुजुकी ब्रेजा का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट, महिंद्रा XUV 3XO और स्कोडा काइलाक जैसी एसयूवी से होता है।

कुछ ऐसा है एसयूवी का पावरट्रेन

मारुति ब्रेजा में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 101bhp की अधिकतम पावर और 136Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। कार के इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके अलावा, ब्रेजा में सीएनजी पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

इतनी है एसयूवी की कीमत

फीचर्स के तौर पर मारुति ब्रेजा में 9-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, सनरूफ, एंबिएंट लाइट, वायरलेस फोन चार्जर और 360-डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। मारुति ब्रेजा की एक्स-शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 14.14 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें