Hindi Newsऑटो न्यूज़Jeep Grand Cherokee Rs. 12 Lakh Discounts in October 2024

2, 4 या 5 लाख नहीं... बल्कि इस SUV पर मिल रहा पूरे 12 लाख का डिस्काउंट; अब कीमत घटकर इतने रुपए रह गई

  • फेस्टिव सीजन शुरू होते ही लगभग सभी कंपनियों ने अपने व्हीकल पर डिस्काउंट और ऑफर की बरसात कर दी है। हालांकि, एक कार ऐसी ही जिस पर कंपनी 2, 4 या 5 लाख का नहीं, बल्कि पूरे 12 लाख का डिस्काउंट दे रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 3 Oct 2024 09:11 PM
share Share

फेस्टिव सीजन शुरू होते ही लगभग सभी कंपनियों ने अपने व्हीकल पर डिस्काउंट और ऑफर की बरसात कर दी है। हालांकि, एक कार ऐसी ही जिस पर कंपनी 2, 4 या 5 लाख का नहीं, बल्कि पूरे 12 लाख का डिस्काउंट दे रही है। जी हां, इस कार का नाम ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) है। कंपनी इस SUV का सिर्फ एक लिमिटेड वैरिएंट बेचती है। 12 लाख के कैश डिस्काउंट के बाद इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 67.50 लाख हो गई है। बता दें कि अमेरिकन कंपनी जीप भारतीय बाजार में 4 मॉडल बेच रही है।

जीप ग्रैंड चेरोकी का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसमें स्लिमर हेडलाइट्स और टेल लाइट्स के साथ अपने पुराने मॉडल की तुलना में एक शार्प डिजाइन मिलती है। इसके फ्रंट में Jeep का सिग्नेचर 7-स्लैट ग्रिल और 'Jeep' लोगो देखने को मिलता है। स्क्वॉयर-ऑफ व्हील आर्च, बॉडी क्लैडिंग और 20-इंच और मेटॉलिक ओलॉय व्हील्स ग्रैंड चेरोकी को एक स्ट्रॉन्ग अपील देते हैं। रियर की तरफ इसमें स्लिम LED टेल लाइट्स और क्रोम सराउंड के साथ एक रियर विंडशील्ड है।

ये भी पढ़ें:अपना बोरिया-बिस्तर बांध चुकी ये कार, स्टॉक खत्म करने मिल रहा 2 लाख का डिस्काउंट

इस SUV में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 270 hp का पावर और 400 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ऑफरोडिंग के लिए ये भारतीय बाजार में मौजूद दूसरी सभी SUV पर भारी पड़ती है। इसमें 215 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है, जिसके चलते ग्रैंड चेरोकी 533 mm गहरे पानी में चल सकती है। जीप ग्रैंड चेरोकी सिगंल वैरिएंट और 4 कलर्स में उपलब्ध है।

बात करें इसे डिजाइन की तो इसमें 10.25 इंच के फ्रंट को-पैसेंजर टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ क्लास-लीडिंग टेक्नोलॉजी पेश करती है। इसके अलावा इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.0 इंच का हेड-अप डिस्प्ले और 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी देखने को मिलता है। पहली रो में बैठने वालों के लिए इसमें 10-इंच का 4 डिस्प्ले मिलता है। इसमें 1,076-लीटर का बूट स्पेस दिया है।

ये भी पढ़ें:फुल टैंक पर 1200Km दौड़ने वाली SUV पर आया 1 लाख से ज्यादा का डिस्काउंट

ग्रैंड चेरोकी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन, एंबिएंट लाइटिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, सराउंड व्यू कैमरा, वेंटिलेशन के साथ लेदर सीटें, 9-स्पीकर साउंड सिस्टम दिया है। सेफ्टी के लिए इसमें 8 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, टेरेन रिस्पॉन्स मोड और एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS), हिल स्टार्ट असिस्ट, रेन ब्रेक सपोर्ट, हेडअप डिस्प्ले, सराउंड व्यू कैमरा जैसे कई फीचर्स दिए हैं।

डिस्क्लेमर: कार पर मिलने वाले डिस्काउंट को हमने अलग-अलग प्लेटफॉर्म के मदद से बताया है। आपके शहर या डीलर के पास ये डिस्काउंट कम या ज्यादा भी हो सकता है। डिस्काउंट स्टॉक पर भी डिपेंड करता है। ऐसे में कार खरीदने से पहले डिस्काउंट से जुड़ी सभी तरह की डिटेल का पता लगा लें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें