स्विफ्ट, वैगनआर या अर्टिगा नहीं, बल्कि ये बनी 2024 की नंबर-1 कार; इसके सामने क्रेटा, स्कॉर्पियो भी फेल
- अगर किसी से पूछा जाए कि देश के अंदर कार सेगमेंट में किस कंपनी का दबदबा है, तब बिना सोचे-समझे उसकी जवाब मारुति होगा। ये बात सच भी है, क्योंकि मारुति ने 2024 में पूरे साल हर महीने टॉप किया है।
अगर किसी से पूछा जाए कि देश के अंदर कार सेगमेंट में किस कंपनी का दबदबा है, तब बिना सोचे-समझे उसकी जवाब मारुति होगा। ये बात सच भी है, क्योंकि मारुति ने 2024 में पूरे साल हर महीने टॉप किया है। हालांकि, 2024 की सबसे ज्यादा बिकने वाला कार का तमगा मारुति के हाथ नहीं लगा। दरअसल, टाटा मोटर्स की माइक्रो SUV पंच 2024 की सबसे ज्यादि बिकने वाली कार रही है। टाटा पंच ने बीते साल कई महीने मारुति, हुंडई, महिंद्रा जैसी कंपनियों के मॉडल को डोमिनेट किया है। यही वजह है कि साल खत्म होते-होते ये मारुति वैगनआर, मारुति स्विफ्ट, मारुति अर्टिगा, हुंडई क्रेटा, महिंद्रा स्कॉर्पियो यहां तक की टाटा नेक्सन से भी बहुत आगे निकल गई।
दरअसल, इंडिया टुडे की रिपोर्ट में कहा गया है कि 2024 में टाटा पंच की 202,031 यूनिट बिकीं। जबकि पंच के लिए 2023 में ये आंकड़ा 150,182 यूनिट का था। यानी इसकी 51,849 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे सालाना आधार पर 34.52% की शानदार ग्रोथ मिली। बता दें कि पंच की आंतरिक दहन इंजन (ICE) और इलेक्ट्रिक वर्जन में खरीदा जा सकता है। टाटा ने पंच ICE को भारत में अक्टूबर 2021 में लॉन्च किया गया था। वहीं, पंच EV ने जनवरी 2024 में एंट्री की थी। इलेक्ट्रिक मॉडल आने से जहां कंपनी का इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो मजबूत हुआ। तो पंच की सेल्स में भी तगड़ा इजाफा देखने को मिला।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंMaruti Suzuki Baleno
₹ 6.61 - 9.88 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Swift
₹ 6.49 - 9.6 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki XL6
₹ 11.61 - 14.77 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Ignis
₹ 5.49 - 8.2 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Brezza
₹ 8.34 - 14.14 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
टाटा पंच के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
टाटा पंच में 1.2 लीटर का Revotron इंजन दिया गया है। इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 86 PS का मैक्सिमम पावर और 3300 आरपीएम पर 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। इसके अलावा ग्राहकों को इसमें 5-स्पीड AMT का विकल्प भी मिलता है। टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में कैपेबिल है। इसके CNG वैरिएंट का माइलेज 26.99Km/Kg है।
टाटा पंच में 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मौजूद है। कीमत की बात करें तो टाटा पंच ICE की एक्स-शोरूम कीमतें 6.13 लाख रुपए से 10.15 लाख रुपए के बीच है। जबकि टाटा पंच.ईवी की एक्स-शोरूम कीमतें 9.99 लाख रुपए से 14.29 लाख रुपए के बीच हैं।
भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी मिली
टाटा की इस छोटी इलेक्ट्रिक SUV का भारत NCAP में क्रैश टेस्ट मई 2024 को किया गया था। इस कार ने सेफ्टी टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है। एडल्ट सेफ्टी के लिए इसे 32.00 में से 31.46 पॉइंट मिले थे। वहीं, चाइल्ड सेफ्टी के लिए इसे 49.00 में से 45.00 पॉइंट मिले थे। दूसरी तरफ, ग्लोबल NCAP में भी इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। ग्लोबल NCAP में टाटा पंच को एडल्ट ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 5-स्टार रेटिंग (16,453) और चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन के लिए 4-स्टार रेटिंग (40,891) हासिल हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।