Hindi Newsऑटो न्यूज़India most affordable electric car with 230km range price Rs 7 lakh

ना टाटा, ना महिंद्रा, ना सिट्रोन... बल्कि ये है देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार; कीमत 7 लाख और रेंज 230Km

  • भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में वैसे तो कई कंपनियों की एंट्री हो चुकी है, लेकिन जिन जलवा कुछ खास मॉडल का ही दिख रहा है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स नंबर-1 है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 June 2024 08:37 AM
share Share

भारतीय बाजार के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट में वैसे तो कई कंपनियों की एंट्री हो चुकी है, लेकिन जिन जलवा कुछ खास मॉडल का ही दिख रहा है। इस लिस्ट में टाटा मोटर्स नंबर-1 है। टाटा के लिए टियागो EV, नेक्सन EV और पंच EV की सेल्स सबसे ज्यादा है। हालांकि, एक कार ऐसी है जो टाटा, महिंद्रा या सिट्रोन की नहीं है। ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है। इसकी कीमत सिर्फ 7 लाख रुपए है। कम कीमत, यूनिट डिजाइन और शानदार फीचर्स के चलते इसकी डिमांड तेजी से बढ़ रही है।

चलिए अब इस कार के नाम से सस्पेंस खत्म कर देते हैं। दरअसल, इस इलेक्ट्रिक कार का नाम MG कॉमेट EV है। ये कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार भी है। इस कार को 5 ट्रिम में खरीद सकते हैं। खास बात ये है कि इसके टॉप वैरिएंट की कीमत भी 10 लाख रुपए से कम है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर ये 230Km की रेंज देती है। इसकी डिमांड का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले महीने यानी मई में इसे 1200 लोगों ने खरीदा।

ये भी पढ़ें:फुल साइज SUV में इस एक मॉडल का दबदबा, बाकी 4 की 500 यूनिट भी नहीं बिकीं
MG कॉमेट EV की सेल्स (जनवरी से मई)
महीनासेल्स यूनिट
जनवरी 2024505
फरवरी 2024920
मार्च 2024875
अप्रैल 2024993
मई 20241,200
टोटल4,493

इस साल हर महीने MG कॉमेट EV की सेल्स बढ़ती जा रही है। जनवरी में इसकी 505 यूनिट, फरवरी में 920 यूनिट, मार्च में 875 यूनिट, अप्रैल में 993 यूनिट और मई में 1,200 यूनिट बिकीं। यानी इन 5 महीने के दौरान इसकी 4,493 यूनिट बिक चुकी हैं। इस तरह इसकी मंथली औसत सेल्स 898 यूनिट रही है। ये सेल्स का बेहतरीन आंकड़ा है।

MG कॉमेट EV की एक्स-शोरूम कीमतें
वैरिएंटकीमत
एग्जीक्यूटिव₹6.99 लाख
एक्साइट₹7.98 लाख
एक्साइट FC₹8.45 लाख
एक्सक्लूसिव₹9 लाख
एक्सक्लूसिव FC₹9.37 लाख

MG कॉमेट EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एमजी कॉमेट ईवी परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर के साथ आती है, जो 42PS का पावर और 110Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी के साथ जोड़ा गया है। ये IP67-रेटेड बैटरी है। ये 3.3kW चार्जर से 0 से 100% चार्ज होने में 7 घंटे लेती है। 7.4kW चार्जर से 0 से 100% चार्ज 3.5 घंटे का वक्त लगता है। कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 230Km है।

ये भी पढ़ें:इनोवा, बोलेरो, कैरेंस या फॉर्च्यूनर नहीं... बल्कि इस 7-सीटर मॉडल का दबदबा

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप और टेललैंप, आगे की तरफ एक इल्यूमिनेटेड MG लोगो, आगे और पीछे की तरफ कनेक्टिंग लाइट्स दी हैं। केबिन में लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और टू-स्पोक मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें i-Smart टेक्नोलॉजी के 55 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें