बजट रखिए तैयार! मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हुंडई की 2 इलेक्ट्रिक कार; जानिए पूरी डिटेल्स
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती है। बता दें कि हुंडई, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है।
भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई इंडिया की कारें जबरदस्त डिमांड में रहती है। बता दें कि हुंडई, मारुति सुजुकी के बाद देश की दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। बीते कुछ सालों से जिस तरह से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी आई है उसे देखते हुए हुंडई भी अपनी प्लानिंग कर रही है। इसी क्रम में हुंडई क्रेटा EV और इंस्टर EV जल्द भारतीय मार्केट में लॉन्च होने की तैयारी कर रही है। इसी क्रम में कंपनी अपनी पॉपुलर हुंडई वेन्यू और हुंडई ग्रैंड i10 Nios के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को भी मार्केट में लाने की तैयारी कर रही है। हालांकि, कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि अभी कंपनी इन कारों के इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कैपेसिटी को इवेलुएट कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी खबर के अनुसार, दोनों इलेक्ट्रिक कारें अभी एक्सप्लोरेशन फेज में है।
कुछ ऐसे हैं ग्रैंड i10 Nios के फीचर्स
बता दें कि साल 2019 में लॉन्च की गई दूसरी पीढ़ी की हुंडई ग्रैंड i10 Nios में शानदार बम्पर, हुंडई की सिग्नेचर 'कैस्केडिंग ग्रिल' के साथ, हैचबैक एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर फॉग लैंप, 15-इंच एलॉय व्हील और शार्क-फिन एंटीना से लैस है। इसके अलावा, कार 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल और 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। पहला इंजन 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा इंजन 75bhp की अधिकतम पावर और 190Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
2025 के अंत तक लॉन्च होगी वेन्यू
दूसरी ओर अगली पीढ़ी की हुंडई ग्रैंड i10 निओस की बात करें तो इसमें नया फ्रंट फेसिया और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे नए फीचर्स मिलने की संभावना है। मैकेनिकली, इसमें वही 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन रहने की उम्मीद है जो 83bhp की अधिकतम पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। जबकि अगली पीढ़ी की हुंडई वेन्यू को कथित तौर पर 2025 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।