Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Venue 6 Airbags and ADAS Setting New Standards

इस SUV का टॉप नहीं... अब बेस मॉडल ही काफी, मिलेंगे 6 एयरबैग और ADAS के 10 सेफ्टी फीचर्स; बना लो खरीदने का प्लान

  • हुंडई की मिड साइज SUV वेन्यू अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में अब 6 एयरबैग के साथ ADAS को स्टैंडर्ड कर दिया है। यानी आपको इसे बेस मॉडल में भी ये सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 April 2024 08:57 AM
share Share

हुंडई की मिड साइज SUV वेन्यू अब पहले से ज्यादा सेफ हो गई है। दरअसल, कंपनी ने इस कार में अब 6 एयरबैग के साथ ADAS को स्टैंडर्ड कर दिया है। यानी आपको इसे बेस मॉडल में भी ये सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कुल मिलाकर अब सड़क पर ये कार आपके लिए ज्यादा सुरक्षित हो गई है। कंपनी के पोर्टफोलियो में ग्रैंड i10 निओस और एक्सटर जैसे एंट्री लेवल मॉडल में पहले से ही 6 एयरबैग स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। कंपनी ने वेन्यू में जो एडवांस ड्राइविंग एसिस्टेंस सुइट (ADAS) शामिल किया है उसमें कई अलग-अलग सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे।

वेन्यू में ADAS फीचर्स मिलने वाली लिस्ट

हुंडई वेन्यू में ADAS को शामिल किया गया है उसमें 10 दमदार सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। जो सड़क पर आपके साथ चलने वाले लोगों को भी सेफ रखेंगे। इसमें से ज्यादातर फीचर्स कई सेंसर्स की मदद से काम करते हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

1. फॉरवर्ड कॉलिशन वॉर्निंग (FCW)
2. फॉरवर्ड कॉलिशन-एवायडेंस असिस्ट – कार (FCA-Car)
3. फॉरवर्ड कॉलिशन-एवायडेंस असिस्ट – पेडेस्ट्रियन (FCA-Ped)
4. फॉरवर्ड कॉलिशन-एवायडेंस असिस्ट – साइकिल (FCA-Cyl)
5. लेन कीपिंग असिस्ट (LKA)
6. लेन डिपार्चर अलर्ट (LDW)
7. ड्राइवर अटेंशन अलर्ट (DAW)
8. लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA)
9. हाई बीम असिस्ट (HBA)
10. लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA)

ये भी पढ़ें:मारुति की इन 2 कारों के पीछे पड़े विदेशी, एक को 57183% और दूसरी को 46375% ग्रोथ

हुंडई वेन्यू के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

हुंडई वेन्यू N लाइन में 1.0-लीटर GDI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 118 bhp और 172 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। सेफ्टी के लिए कार में 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, हिल असिस्ट कंट्रोल और टायर प्रेशर कंट्रोल की सुविधा मिलती है।

ये भी पढ़ें:देश के अंदर जिस कार को लोग दिखा रहे ठेंगा, उसने विदेशी बाजारों में मचाया तहलका!

कंपनी ने इस कार के अंदर कई फीचर्स दिए हैं। केबिन के अंदर एक ऑल-ब्लैक थीम है, वेन्यू के रेगुलर वैरिएंट में देखे गए डुअल-टोन थीम के बिल्कुल विपरीत है। वेन्यू एन लाइन में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, इलेक्ट्रिक सनरूफ, बोस ऑडियो सिस्टम और बहुत कुछ फीचर्स इसमें मिलते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें