Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Sales Sep 2024 At 51101 Declines YoY and Grows MoM check all details here

इस कंपनी की CNG कारों पर लट्टू हुए लोग, 30 दिन में 51,101 यूनिट सेल; इन 2 माडलों की डिमांड सबसे ज्यादा

हुंडई कंपनी की CNG कारों पर लोग इस समय लट्टू हो गए हैं। यही वजह है कि हुंडई ने 30 दिन में 51,101 यूनिट्स की बिक्री हासिल की है। CNG मॉडलों में हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस की डिमांड सबसे ज्यादा है।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 1 Oct 2024 11:10 PM
share Share

हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने सितंबर 2024 के महीने के लिए 64,201 यूनिट्स की थोक बिक्री दर्ज की है। इसमें 51,101 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 13,100 यूनिट्स का निर्यात शामिल है। इसके साथ ही कंपनी ने 2024 में अब तक कुल 5,77,711 यूनिट्स की थोक बिक्री हासिल की। CNG मॉडलों में हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस की डिमांड सबसे ज्यादा है। आइए जरा विस्तार से सेल्स रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई मारुति सुज़ुकी eVX, नए डिटेल्स का हुआ खुलासा

CNG मॉडल्स की बढ़ती डिमांड

दिलचस्प बात यह है कि हुंडई मोटर इंडिया ने बताया कि कंपनी ने CNG संचालित वाहनों के लिए उपभोक्ता डिमांड में वृद्धि देखी है। सितंबर में कुल बिक्री का 13.8 प्रतिशत CNG मॉडल्स से आया। CNG बिक्री का नेतृत्व हुंडई एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त हुंडई क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर ने सितंबर 2024 में कंपनी की कुल बिक्री में 70 प्रतिशत का योगदान दिया है।

हुंडई अल्काजार का फेसलिफ्ट

कंपनी ने हाल ही में हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट लॉन्च किया है। नई हुंडई अल्काजार कई मायनों में पिछले मॉडल से काफी अलग है। मुख्य रूप से इसकी एक्सटीरियर डिजाइन को H-साइज के LED DRLs, क्वॉड बीम LED हेडलाइट्स, ज्यादा क्लियर ग्रिल और मोटे स्किड प्लेट्स के साथ एक महत्वपूर्ण अपडेट मिला है। अल्काजार की डिजाइन लैंग्वेज भारत में इस साल की शुरुआत में लॉन्च की गई नई क्रेटा के डिजाइन से काफी हद तक प्रभावित है।

अल्काजार के वैरिएंट और फीचर्स

2024 हुंडई अल्काजार चार वैरिएंट्स एक्जीक्यूटिव, प्रेस्टीज, प्लेटिनम और सिग्नेचर में आता है। कोरियन ऑटो दिग्गज SUV को दो प्रकार के सीटिंग कॉन्फिगरेशन के साथ पेश करना जारी रखता है, जिसमें 6-सीटर वैरिएंट के साथ-साथ 7-सीटर विकल्प भी शामिल है।

हुंडई ने इसमें 10.25-इंच का डिजिटल टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और इसी तरह का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। SUV के अन्य फीचर्स में डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग, 8-स्पीकर बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, सेकंड लाइन के यात्रियों के लिए वेंटिलेटेड सीट्स और बहुत कुछ प्रदान करता है।

किससे है मुकाबला?

हुंडई अल्काजार भारतीय कार बाजार में किआ कैरेंस, टाटा सफारी, महिंद्रा XUV700 और MG हेक्टर प्लस जैसी SUV को टक्कर देती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें