मार्केट में जल्द एंट्री की तैयारी में हुंडई की ये धांसू इलेक्ट्रिक SUV, रेंज 600 km से ज्यादा! साथ में 10-एयरबैग भी
हुंडई आयोनिक 9 में पैनोरमिक सनरूफ और बड़ी टचस्क्रीन दी जाएगी। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में 10-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी। बता दें कि ईवी सिंगल चार्ज पर 600 किमी से ज्यादा रेंज दे सकती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए दिग्गज कार निर्माता हुंडई अपनी नई फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी आयोनिक 9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई आयोनिक 9 भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू कर सकती है। बता दें कि आयोनिक 9 की बिक्री सबसे पहले 2025 की पहली छमाही में दक्षिण कोरिया और उत्तरी अमेरिका में शुरू होगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Ioniq 5
₹ 44.95 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hyundai i20
₹ 7.04 - 11.21 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एसयूवी में होगी 10-एयरबैग की सेफ्टी
अगर डिजाइन की बात करें तो आयोनिक 9 के हेडलैम्प और टेल-लैम्प में हुंडई के पैरामीट्रिक पिक्सेल इंसर्ट हैं। दूसरी ओर कार में स्टैंडर्ड 19-इंच का व्हील दिया जाएगा। वहीं, फीचर्स के तौर पर कार में पैनोरमिक सनरूफ, 12-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। जबकि सेफ्टी के लिए एसयूवी में 10-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी जाएगी।
600 किमी से ज्यादा मिलेगा रेंज
अगर पावरट्रेन की बात करें तो हुंडई आयोनिक 9 में 110.3kWh की बैटरी पैक का यूज किया जा सकता है जिसकी अनुमानित WLTP रेंज 620km तक है। जबकि हुंडई की ये एसयूवी 350kW चार्जर से 24 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा, हुंडी भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्रेटा EV को भी लॉन्च कर सकती है।
(फोटो क्रेडिट- ‘X’)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।