ग्राहकों के लिए बुरी तरह तरस गई हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार; 31 दिन में मिले सिर्फ 36 खरीददार, रेंज 600 km से ज्यादा
हुंडई IONIQ 5 के केबिन में ग्राहकों को डुअल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
हुंडई इंडिया भारत में मारुति सुजुकी के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कार की बिक्री करने वाली कंपनी है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हुंडई क्रेटा बीते महीने यानी जुलाई, 2024 में कंपनी के साथ-साथ देश की ओवरऑल टॉप-सेलिंग कार रही थी। हुंडई क्रेटा ने इस दौरान 23.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 17,350 यूनिट एसयूवी की बिक्री की थी। दूसरी ओर बीते महीने हुंडई की पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार IONIQ 5 को सिर्फ 36 ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान हुंडई IONIQ 5 की बिक्री में सालाना आधार पर 71.20 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी जुलाई, 2023 में हुंडई IONIQ 5 को 125 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं हुंडई की इस इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
सिंगल चार्ज पर 631 km दौड़ती है कार
हुंडई IONIQ 5 एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है जिसमें 72.6kWh की बैटरी दी गई है जो 217bhp की अधिकतम पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि यह एक रियर-व्हील ड्राइव कार है जो फुल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। यह इलेक्ट्रिक कार 150kWh चार्जर के जरिए 21 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो जाती है। जबकि 50kWh चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। बता दें कि ग्राहकों को यह कार 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
इतनी है इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत
दूसरी ओर ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक कार के केबिन में डुअल इंटीग्रेटेड 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा कार के केबिन में ग्राहकों को पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। दूसरी ओर सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि आयनिक 5 की एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपये है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।