Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Ioniq 5 MoM Sales Down in Last Six Months

हर महीने इस कार का क्रेज हो रहा कम, बनी कंपनी का सबसे फिसड्डी मॉडल; पिछले महीने सिर्फ 66 लोगों ने ही खरीदा

  • हुंडई की लग्जरी और महंगी इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की डिमांड भी कम हुई है। ये कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार भी बन चुकी है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 12 March 2024 04:00 PM
share Share

देश के अंदर इलेक्ट्रिक व्हीकल का क्रेज बढ़ रहा है। पिछले कुछ महीनों में इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड में तेजी आई है। हालांकि, इसकी दूसरी सच्चाई ये भी है कि अब महंगी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में सस्ती कारों की डिमांड बढ़ी है। जैसे, टाटा के लिए नेक्सन EV की तुलना में टियागो EV ज्यादा बिक रही है। इस बीच हुंडई की लग्जरी और महंगी इलेक्ट्रिक SUV आयोनिक 5 की डिमांड भी कम हुई है। ये कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार भी बन चुकी है। इसे ऑटो एक्सपो 2023 में लॉन्च किया गया था। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सेल्स फरवरी में घटकर सिर्फ 66 यूनिट पर आ गई है।

Hyundai Ioniq 5 MoM Sales Down in Last Six Months

आयोनिक 5 की सेल्स की बात करें तो सितंबर 2023 में इसकी 176 यूनिट, अक्टूबर 2023 में 117 यूनिट, नवंबर 2023 में 96 यूनिट, दिसंबर 2023 में 81 यूनिट, जनवरी 2024 में 95 यूनिट और फरवरी 2024 में 66 यूनिट बिकीं। यानी पिछले महीने सबसे कम यूनिट बिकीं। इन 6 महीने के दौरान इसकी 631 यूनिट बिकीं। इस तरह आयोनिक 5 की औसतन सेल्स 105 यूनिट महीना रही। बता दें कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 46.05 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा N लाइन खरीदने का बना लिया प्लान, तो पहले जान लो माइलेज की डिटेल

आयोनिक 5 का डायमेंशन
आयोनिक 5 की लंबाई 4634mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको-फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। कार के अंदर प्रीमियम सीट अपहोस्ट्री दी है। डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स पर सॉफ्ट टच मटेरियल दिया है। आर्मरेस्ट, सीट अपहोल्स्ट्री और स्टीयिरिंग व्हील पर पिक्सल डिजाइन मिलता है। कंपनी का कहना है कि कार के क्रैश पैड, स्विच, स्टीयरिंग व्हील, डोर पैनल पर बायो पेंट किया गया है। इसकी HDPI को 100% रिसाइकिल करके फिर से इस्तेमाल किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:

आयोनिक 5 की बैटरी और चार्जिंग
इस इलेक्ट्रिक कार में 72.6kWh का बैटरी पैक दिया है। ये सिंगल चार्ज पर ARAI-सर्टिफाइट 631km की रेंज देती है। आयोनिक 5 में सिर्फ रियर व्हील ड्राइव मिलता है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 217hp का पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है। ये कार 800 वाट की सुपरफास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 18 मिनट की चार्जिंग में ये 10 से 80% तक चार्ज हो जाती है।

ये भी पढ़ें:सबसे ज्यादा बिकने वाले इस ई-स्कूटर पर पहली बार 41000 रुपए का डिस्काउंट

आयोनिक 5 का इंटीरियर
इस इलेक्ट्रिक कार के अंदर 12.3-इंच स्क्रीन का पेयर मिलता है। जिसमें इस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टचस्क्रीन साथ दिया है। कार में हेडअप डिस्पले भी मिलता है। कार में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स, वर्चुअली इंजन साउंड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, चार डिस्क ब्रेक, मल्टी कोलाइजन-अवॉइडेंस ब्रेक, पावर चाइल्ड लॉक दिया है। इसमें लेवल 2 ADAS भी दिया है, जो 21 सेफ्टी फीचर्स को सपोर्ट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें