इस CNG कार के अंदर सामान रखने में नहीं करें कंजूसी, कंपनी ने 2 सिलेंडर लगा दिए; आपको पूरा बूट स्पेस मिलेगा
- हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू ग्रैंड i10 निओस CNG DUO लॉन्च कर दी है। इस कार में दो CNG सिलेंडर मिलेंगे। ये कंपनी की न्यू डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है।
हुंडई मोटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी न्यू ग्रैंड i10 निओस CNG DUO लॉन्च कर दी है। इस कार में दो CNG सिलेंडर मिलेंगे। ये कंपनी की न्यू डुअल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। ग्रैंड i10 निओस हुंडई की लाइनअप में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने वाले वाली दूसरी गाड़ी है। इसके पहले कंपनी ने एक्सटर को लॉन्च किया था। खास बात ये है कि डुअल सिलेंडर आने से इस कार में अब भरपूर बूट स्पेस मिलेगा। बता दें कि इस टेक्नोलॉजी की शुरुआत टाटा मोटर्स ने की थी।
हुंडई ग्रैंड i10 निओस CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
हुंडई ने इस कार को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। ग्राहक इसे मैग्ना और स्पोर्ट्ज ट्रिम में खरीद पाएंगे। इसके मैग्ना वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.75 लाख रुपए और स्पोर्ट्ज वैरिएंट की कीमत 8.30 लाख रुपए है।
इस हैचबैक में प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और LED टेल लैंप, रूफ रेल, शार्क फिन एंटीना, 20.25cm टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुटवेल लाइटिंग, रियर एसी वेंट, टिल्ट स्टीयरिंग समेत कई फीचर्स दिए गए हैं।
पैंसेंजर्स की सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, TPMS हाईलाइन, रियर पार्किंग कैमरा, डे और नाइट IRVM, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC) जैसी फीचर्स भी मिलते हैं।
बात करें इसके इंजन की तो इसमें 1.2 लीटर बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो CNG मोड में यह मोटर 69 Hp की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल यूनिट से जोड़ा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।