6 लाख की इस SUV की डिमांड ऐसी बढ़ी, वेटिंग पीरियड 4 महीने तक पहुंचा; टाटा पंच से होता है मुकाबला
- हुंडई की एंट्री लेवल SUV एक्सटर को मार्केट में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, माइक्रो SUV सेगमेंट में ये टाटा पंच से काफी पीछे है। इसके बाद भी इसकी डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच में बड़ा गैप है।
हुंडई की एंट्री लेवल SUV एक्सटर को मार्केट में बढ़िया रिस्पॉन्स मिल रहा है। हालांकि, माइक्रो SUV सेगमेंट में ये टाटा पंच से काफी पीछे है। इसके बाद भी इसकी डिमांड, प्रोडक्शन और सप्लाई के बीच में बड़ा गैप है। जिसके चलते इसका वेटिंग पीरियड भी लंबा है। आपको ये जानकर हैरत होगी कि पंच से लगभग आधी यूनिट बिकने वाली एक्सटर का वेटिंग पीरियड पंच से ज्यादा है। आप इस महीने एक्सटर की बुकिंग करते हैं तब आपको इसकी डिलीवरी के लिए 4 महीने तक इंतजार करना होगा।
देश के अलग-अलग शहरों में इसका वेटिंग पीरियड औसत 3.5 महीने तक है। जैसे, हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, गुरुग्राम, लखनऊ, कोलकाता, ठाणे, गाजियाबाद, कोयम्बटूर और नोएडा में इसकी डिलीवरी के लिए 4 महीने का इंतजार करना होगा। हालांकि, ये वेटिंग कार के वैरिएंट, कलर, ट्रांसमिशन के साथ आपके शहर और डीलर पर भी डिपेंड है। बता दें कि टाटा पंच पर अधिकतम 2 महीने का वेटिंग पीरियड चल रहा है।
पिछले साल अक्टूबर में महंगी हो गई
हुंडई ने अपनी माइक्रो SUV एक्सटर की कीमतों में पिछले साल अक्टूबर में 16 हजार रुपए तक का इजाफा किया था। नई कीमतें इसके EX MT और SX (O) कनेक्ट MT ट्रिम को छोड़कर सभी पर लागू होंगी। इस SUV के SX(O) कनेक्ट MT डुअल-टोन वैरिएंट की कीमत में सबसे ज्यादा 16,000 रुपए बढ़ाए गए। वहीं, टॉप-स्पेक SX (O) कनेक्ट AMT डुअल-टोन पर सबसे कम 5,000 रुपए बढ़ाए गए। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 6.13 लाख रुपए है।
एक्सटर के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
एक्सटर में 1.2-लीटर, कप्पा पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 81.86bhp का पावर 113.8Nm का टॉर्क देता है। इसमें कंपनी-फिटेड CNG वैरिएंट का ऑप्शन भी दिया है, जो 68bhp की पावर और टॉर्क 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और AMT जोड़ा गया है। इसमें LED DRLs के साथ बाय-प्रोजेक्टर ऑटो हेडलैंप, वॉयस-कंटोल सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें 15-इंच के एलॉय व्हील, कीलेस-एंट्री, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, 8-इंच टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें डु्अल डैश कैमरा, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल होल्ड कंट्रोल और रियर कैमरा मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।