Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Exter November 2024 Discount Offers check details

ऑफर! 27km/kg का माइलेज देने वाली इस ₹6 लाख की SUV पर ₹30,000 का डिस्काउंट, फटाफट उठा लो

हुंडई एक्सटर पर अभी 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके 1.2-लीटर पेट्रोल CNG वैरिएंट का माइलेज 27.1km/kg है। अगर आप इसे अभी खरीदने वाले हैं, तो फटाफट स्टॉक खत्म होने से पहले इसे बुक कर लीजिए।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 01:52 PM
share Share

अगर आप कोई बजट SUV खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि नवंबर 2024 में हुंडई एक्सटर SUV पर अभी बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टाटा पंच की रायवल इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी पर आप अभी 30,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके 1.2- लीटर पेट्रोल CNG वैरिएंट का माइलेज 27.1km/kg है। अगर आप इसे अभी खरीदने वाले हैं, तो फटाफट नीचे दिए गए चार्ट में इसकी डिटेल जान लीजिए।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ₹6.49 लाख की इस कार पर आया बंपर डिस्काउंट
नवंबर 2024 में हुंडई एक्सटर का डिस्काउंट
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंटनोट
हुंडई एक्सटर पेट्रोल – S, S (O), SX, SX (O), SX (O) कनेक्ट
कैश डिस्काउंटRs. 30,000-
टोटलRs. 30,000अधिकतम डिस्काउंट
हुंडई एक्सटर CNG
कैश डिस्काउंटRs. 20,000-
टोटलRs. 20,000अधिकतम डिस्काउंट

ऊपर चार्ट में आप दे सकते हैं कि कंपनी हुंडई एक्सटर के सभी पेट्रोल वैरिएंट पर अधिकतम 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। वहीं, हुंडई एक्सटर के CNG वैरिएंट पर 20,000 रुपये तक डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अब आइए इस एसयूवी की कुछ खास बातों पर एक नजर डालते हैं।

हुंडई एक्सटर की कीमत?

हुंडई एक्सटर के कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 10.43 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इंजन पावरट्रेन

हुंडई के इंजन पावरट्रेन की बात करें, तो इसमें 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है, जो 83ps की पावर और 114nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। एक्सटर एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी का ऑप्शन (69ps/95nm) भी दिया गया है, जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

माइलेज और बूट स्पेस

इसके माइलेज की बात करें तो इसके 1.2-लीटर पेट्रोल मैनुअल का माइलेज 19.4 किमी. प्रति लीटर है। वहीं, इसके 1.2-लीटर पेट्रोल AMT का माइलेज 19.2 किमी. प्रति लीटर है। वहीं, 1.2- लीटर पेट्रोल CNG 27.1 किमी. प्रति किग्रा. है।

फीचर्स क्या हैं?

हुंडई एक्सटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4.2-इंच MID के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर, सिंगल पैन सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ड्यूल कैमरा के साथ डैश कैम जैसे फीचर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति डिजायर को टक्कर देने वाली ₹6.49 लाख की इस कार पर आया बंपर डिस्काउंट

सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (वीएसएम), हिल होल्ड असिस्ट और सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट जैसे फीचर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। वहीं, इसके टॉप मॉडल में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डे-नाइट IRVM, रियरव्यू कैमरा और रियर डिफॉगर जैसे फीचर भी मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें