Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta sold more than 17000 units suv in october 2024

लोगों पर छाया है इस SUV का खुमार, बीते महीने कर डाली अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री; ये पंच, ब्रेजा भी नहीं

हुंडई क्रेटा के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग और वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 03:48 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में से एक है। एक बार फिर हुंडई क्रेटा ने इसे साबित किया है। बता दें कि बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुंडई क्रेटा ने अब तक की सबसे ज्यादा मंथली कार बिक्री हासिल की। इंडिया टुडे में छपी एक खबर के अनुसार, इस दौरान हुंडई क्रेटा को कुल 17,497 नए ग्राहक मिले। इससे पहले हुंडई क्रेटा ने जुलाई महीने में 17,350 यूनिट एसयूवी बेचकर हाईएस्ट मंथली सेल्स हासिल की थी। बता दें कि कंपनी ने हुंडई क्रेटा को साल 2015 में पहली बार भारतीय मार्केट में लॉन्च किया था। हुंडई क्रेटा की पापुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि चालू फाइनेंशियल ईयर यानी 2025 के अप्रैल-अक्टूबर महीने के बीच इस एसयूवी को कुल 1,13,913 नए ग्राहक मिले। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी की कारों पर टूटे ग्राहक, बीते महीने 54000 यूनिट बिक्री को किया पार

कुछ ऐसा है हुंडई क्रेटा का इंजन

बता दें कि कार के लाइनअप में एक नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर का नेचुरली एस्पायरेटिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है। ग्राहकों को कार के इंजन में मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

ये भी पढ़ें:बजट का कर लीजिए इंतजाम, नवंबर में होगी 3 धांसू कारों की एंट्री; जानिए डिटेल्स

6-एयरबैग से लैस है एसयूवी

हुंडई क्रेटा के केबिन में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें