अभी लॉन्च नहीं हुई ये SUV और 8 महीने पहुंच गया वेटिंग पीरियड, खरीदने से पहले जान लीजिए सारी डिटेल
- हुंडई अपने मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा का N लाइन मॉडल 11 मार्च को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर चुकी है।
हुंडई अपने मोस्ट पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV क्रेटा का N लाइन मॉडल 11 मार्च को लॉन्च करने वाली है। कंपनी इसकी ऑफिशियल बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। ग्राहक इसे 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं। क्रेटा N लाइन को दो वैरिएंट N 8 और N 10 में पेश किया जाएगा। इसमें एबिस ब्लैक पर्ल, एटलस व्हाइट और टाइटन ग्रे मैट कलर शामिल होंगे। ग्राहकों को एटलस व्हाइट, शैडो ग्रे और थंडर ब्लू जैसे डुअल-टोन कलर ऑप्शन भी मिलेगें, जो एबिस ब्लैक रूफ के साथ आएंगे। अब लॉन्च से पहले ही इसके वेटिंग पीरियड का भी खुलासा हो गया है।
कारवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, हुंडई क्रेटा N लाइन पर 5 से 8 महीने का वेटिंग पीरियड मिल सकता है। लॉन्चिंग के बाद इस SUV की डिलीवरी मिड मई 2024 में शुरु हो सकती है। बता दें कि अपकमिंग क्रेटा N-लाइन कंपनी की क्रेटा फेसलिफ्ट पर बेस्ड होगी। जिसमें बाहर और अंदर कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिलेंगे। इसका मुकाबला किआ सेल्टोस GT लाइन, फॉक्सवैगन टाइगुन GT, MG एस्टर और स्कोडा कुशाक के साथ होगा।
18-इंच के एलॉय व्हील मिलेंगे
क्रेटा N लाइन पहली बार भारत में लॉन्च की जाएगी। जबकि इंटरनेशनल मार्केट में इसकी सेल पहले से की जा रही है। इसमें बड़े 18-इंच के एलॉय व्हील मिलते हैं, जो 17-इंच से अलग हैं। ग्राहकों के पास सिग्नेचर ब्लू, रेड फिनिश और मैट ग्रे शेड के बीच सिलेक्ट करने का ऑप्शन होगा। खास तौर से एकदम फ्रेश लुक के लिए फ्रंट और बैक बम्पर्स को भी नया लुक दिया गया है। इस SUV के केबिन के अंदर एक स्लीक ऑल-ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर शामिल किया जाएगा, जो गियर लीवर, स्टीयरिंग व्हील और सीटों पर N लाइन एक्सेंट द्वारा बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा, N लाइन लोगो एक्सटीरियर को भी खूबसूरत बनाएगा।
क्रेटा फेसलिफ्ट वाला इंजन मिलेगा
अपकमिंग क्रेटा N लाइन में क्रेटा फेसलिफ्ट का इंजन मिल सकता है। इसमें 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन (115PS और 144Nm) और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन (116PS और 250Nm) मिलता है। 1.4-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल यूनिट कुछ समय से बाहर है और इसकी जगह नया 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन (160PS और 253Nm) मिलता है। ट्रांसमिशन ऑप्शन में 1.5-लीटर MPi पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और IVT ऑटोमैटिक, 1.5-लीटर कप्पा टर्बो GDi पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड MT और 6-स्पीड AT ट्रांसमिशन देखने को मिलता है।
70 सेफ्टी फीचर्स से होगी लैस
क्रेटा के सभी वैरिएंट 6 एयरबैग स्टैंडर्ड तौर पर मिलेंगे। यह एसयूवी 36 सेफ्टी स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स समेत 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है। इसमें 6 एयरबैग, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं। टॉप-स्पेक वैरिएंट में 19 फीचर्स वाला लेवल-2 ADAS (हुंडई स्मार्टसेंस) सेफ्टी फीचर्स भी मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।