खरीदनी है नई मिड-साइज SUV तो ये रहे 3 शानदार ऑप्शन, जानिए फीचर्स और कीमत की डिटेल्स
हुंडई क्रेटा भारतीय मार्केट की बेस्ट-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी है। बता दें कि हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार मिड-साइज एसयूवी की डिमांड में तेजी देखी जा रही। इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर जैसी एसयूवी जबरदस्त पॉपुलर है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, भारतीय मार्केट में दिग्गज कार निर्माता कंपनियां अपने कई मिड-साइज एसयूवी मॉडल को बेच रही है जिसे ग्राहकों का लगातार शानदार रिस्पांस मिल रहा है। आइए जानते हैं भारतीय मार्केट में मौजूद ऐसी ही 3 मिड-साइज एसयूवी के बारे में विस्तार से।
Hyundai Creta
निकट भविष्य में नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हुंडई क्रेटा एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि हुंडई क्रेटा भारतीय मार्केट में मौजूद बेस्ट-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी है। भारतीय मार्केट में हुंडई क्रेटा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 20.30 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि हुंडई क्रेटा मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लेकर धांसू सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है। इसके अलावा, ग्राहकों को हुंडई क्रेटा में पेट्रोल और डीजल सहित 3 पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है।
Maruti Suzuki Grand Vitara
मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा भारतीय मार्केट में मौजूद टॉप एक-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी में से एक है। बता दें कि भारतीय मार्केट में मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 10.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.93 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में भी ग्राहकों को 3 पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार पैनोरमिक सनरूफ, बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और धांसू सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
Toyota Urban Cruise Hyryder
नई मिड-साइज एसयूवी खरीदने वाले ग्राहकों के लिए टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर एक शानदार ऑप्शन साबित हो सकता है। बता दें कि भारतीय मार्केट में टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 19.99 लाख रुपये तक जाती है। बता दें कि टोयोटा हाईराइडर में ग्राहकों को 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के अलावा माइल्ड हाइब्रिड और स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन का भी ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार पैनोरमिक सनरूफ और धांसू सेफ्टी फीचर्स से भी लैस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।