हुंडई क्रेटा EV के लॉन्च टाइम से उठ गया पर्दा, सिंगल चार्ज पर 450 km दौड़ेगी कार! जानिए डिटेल्स
हुंडई क्रेटा EV में फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद होगा।
भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से लगातार इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए हुंडई इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग कार क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, हुंडई इंडिया के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) तरुण गर्ग ने एक इन्वेस्टर मीटिंग में कंफर्म किया कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक क्रेटा (Creta EV) डॉमेस्टिक मार्केट में अगले साल यानी 2024 के पहले महीने में लॉन्च होगी। आइए जानते हैं अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
मार्केट में कर्व EV से होगा मुकाबला
बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि नई दिल्ली में होने जा रहे अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई क्रेटा EV डेब्यू कर सकती है। मार्केट में अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV का मुकाबला टाटा कर्व EV, एमजी ZS EV, महिंद्रा XUV 400 और अपकमिंग मारुति सुजुकी ई विटारा से होगा।
धांसू फीचर्स से लैस होगी क्रेटा EV
टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किए गए हुंडई क्रेटा EV से पता चलता है कि डिजाइन के तौर पर कार में क्लोज्ड-अप फ्रंट ग्रिल, नया 18-इंच का अलॉय-व्हील, एलइडी हेडलैंप और टेललैंप दिया जाएगा। इसके अलावा, फीचर्स के तौर पर कार में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल भी मौजूद होगा। वहीं, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, लेवल-2 ADAS टेक्नोलॉजी और 360-डिग्री कैमरा भी दिया जाएगा।
सिंगल चार्ज पर 450 km दौड़ेगी कार
दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो अपकमिंग हुंडई क्रेटा EV में 45kWh बैट्री पैक का इस्तेमाल किया जा सकता है जो सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 450 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई क्रेटा EV की भारतीय मार्केट में शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंKomaki XGT KM
₹ 42,500
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 3000
₹ 1.12 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 4000
₹ 1.37 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।