Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta ev is getting a lot of attention in the market

लॉन्च होते ही मार्केट में खूब चर्चा बटोर रही हुंडई क्रेटा EV, जानिए वैरिएंट, फीचर्स, रेंज की पूरी डिटेल्स

हुंडई ने ऑटो एक्सपो 2025 में क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। ईवी कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम, स्मार्ट (O) LR और एक्सीलेंस LR शामिल हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 10:24 AM
share Share
Follow Us on
लॉन्च होते ही मार्केट में खूब चर्चा बटोर रही हुंडई क्रेटा EV, जानिए वैरिएंट, फीचर्स, रेंज की पूरी डिटेल्स

हुंडई ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपनी मोस्ट-अवेटेड क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। क्रेटा ईवी कुल 6 वैरिएंट में उपलब्ध है जिनमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O), प्रीमियम, स्मार्ट (O) LR और एक्सीलेंस LR शामिलहैं। ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होकर 23.49 लाख रुपये तक जाती है। आइए एक नजर डालते हैं ईवी के वैरिएंट वाइज फीचर्स और दूसरी डिटेल्स पर।

इन कारों से होगा मुकाबला

भारतीय मार्केट में इस मिडसाइज इलेक्ट्रिक एसयूवी का मुकाबला महिंद्रा XUV 400, टाटा कर्व EV और MG ZS EV जैसी कारों से होगा। बता दें कि हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 10 एक्सटीरियर पेंट स्कीम में उपलब्ध है जिनके नाम हैं एबिस ब्लैक पर्ल मेटैलिक, एटलस व्हाइट मेटालिक, फिएरी रेड पर्ल मेटालिक, स्टारी नाइट मेटालिक, ओशन ब्लू मेटालिक और ओशन ब्लू मैट।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

धांसू फीचर्स से लैस है ईवी

क्रेटा ईवी के खास फीचर्स में 8-वे एडजस्टेबल पावर्ड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, 360-डिग्री कैमरा, लेवल-2 ADAS, पैनोरमिक सनरूफ, पैसेंजर सीट वॉक-इन डिवाइस और ट्विन स्क्रीन शामिल है।

450 किमी से ज्यादा है रेंज

क्रेटा ईवी 2 बैटरी पैक में आती है जिसमे 42kWh यूनिट और एक बड़ा 51.4kWh ऑप्शन शामिल है। क्रेटा ईवी के एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, स्मार्ट (O) और प्रीमियम वेरिएंट में 42kWh की बैटरी है जो सिंगल चार्ज पर 390 किमी रेंज ऑफर करती है। दूसरी ओर स्मार्ट (O) लॉन्ग रेंज और एक्सीलेंस लॉन्ग रेंज ट्रिम्स में 51.4kWh की बैटरी दी गई है जो 473 किमी की रेंज ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें