Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta ev including these 3 electric suv can surprise everyone with their entry next month

अगले महीने अपनी एंट्री से सबको चौंका सकती है ये 3 इलेक्ट्रिक SUV, इनमें क्रेटा EV भी है शामिल

हुंडई इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। क्रेटा ईवी को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 11:10 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की डिमांड में लगातार तेजी देखी जा रही है। इसे देखते हुए लगातार दिग्गज कार निर्माता अपने नए-नए इलेक्ट्रिक मॉडल को मार्केट में लॉन्च कर रही हैं। इसी क्रम में अगले महीने 17, जनवरी से शुरू भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भी कई नए इलेक्ट्रिक मॉडल की एंट्री होने वाली है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, आइए जानते हैं अपकमिंग ऑटो एक्सपो में एंट्री करने जा रही ऐसी ही मोस्ट-अवेटेड 3 इलेक्ट्रिक मॉडल के बारे में विस्तार से।

Hyundai Creta EV

हुंडई इंडिया अपनी बेस्ट-सेलिंग कार क्रेटा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि हुंडई क्रेटा EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। बता दें कि कंपनी हुंडई क्रेटा EV को मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च कर सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि हुंडई की यह EV सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

ये भी पढ़ें:इस कार को महज 11 महीनों में मिले करीब 100000 नए ग्राहक, कीमत सिर्फ ₹3.99 लाख

Tata Harrier EV

टाटा मोटर्स अपकमिंग ऑटो एक्सपो 2025 में अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दे कि ग्राहकों के लिए टाटा हैरियर EV मार्च, 2025 तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। डिजाइन के तौर पर अपकमिंग ईवी में पूरी तरह से कवर्ड अपर ग्रिल और 18-इंच का एयरोडायनेमिक व्हील दिया जाएगा। वहीं, अपकमिंग टाटा हैरियर EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर कर सकती है।

Maruti e Vitara

मारुति सुजुकी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अनवील करेगी। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी मारुति सुजुकी ई विटारा होगी। बता दें कि मारुति सुजुकी ई विटारा को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है। मारुति की यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज पर अपने ग्राहकों को 500 किलोमीटर के आसपास की रेंज ऑफर कर सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें