Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai Creta Electric officially revealed ahead of launch Check range and features details

473km रेंज, 58 मिनट में चार्ज; हुंडई क्रेटा EV के पिटारे में कई एडवांस फीचर्स; देखिए वीडियो

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक से पर्दा उठ चुका है। कंपनी ने इसे लॉन्चिंग से पहले ही रिवील कर दिया है। ये ईवी सिंगल चार्ज में 473 किमी. रेंज देगी और कई गजब फीचर्स से लोड होगी। आइए इसकी खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तानThu, 2 Jan 2025 02:28 PM
share Share
Follow Us on

कार निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी क्रेटा इलेक्ट्रिक SUV (Hyundai Creta Electric) को आधिकारिक रूप से पेश कर दिया है। यह इलेक्ट्रिक SUV 17 जनवरी को भारत मोबिलिटी शो में अपनी पहली झलक दिखाएगी। कंपनी ने हाल ही में इस नई ईवी का टीजर जारी किया है, जिसमें कई डिटेल्स शेयर की गई हैं। टीजर से पता चलता है कि इसकी ARAI द्वारा प्रमाणित रेंज 473 किमी. की होगी। आइए इस नई इलेक्ट्रिक कार से जुड़ी कुछ खास बातें जानते हैं।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा EV: भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म! 500km रेंज और इन फीचर्स से होगी लोड

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hyundai Creta N Line

Hyundai Creta N Line

₹ 16.82 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta

Hyundai Creta

₹ 11 - 20.3 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Range Rover

Land Rover Range Rover

₹ 2.36 - 4.98 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Range Rover Sport

Land Rover Range Rover Sport

₹ 1.64 - 1.84 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Range Rover Velar

Land Rover Range Rover Velar

₹ 87.9 Lakhs Onwards

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

बैटरी और परफॉर्मेंस

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) में दो बैटरी विकल्प दिए गए हैं:

1- 42kWh की बैटरी: 390 किमी. की रेंज

2- 51.4kWh की बैटरी: 473 किमी. की रेंज

हुंडई का दावा है कि इसका लॉन्ग रेंज वैरिएंट 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार महज 7.9 सेकेंड में पकड़ सकता है। साथ ही यह SUV तीन ड्राइव मोड्स (इको, नॉर्मल और स्पोर्ट) के साथ आती है। इसमें सिंगल पेडल ड्राइविंग के लिए i-पेडल टेक्नोलॉजी दी गई है।

चार्जिंग टाइम पीरियड

चार्जिंग की बात करें तो DC फास्ट चार्जर से इसे 10% से 80% तक चार्ज करने में केवल 58 मिनट लगते हैं। वहीं, 11kW AC वॉल बॉक्स चार्जर से इसे 10% से 100% तक चार्ज करने में 4 घंटे लगते हैं।

हुंडई क्रेटा ईवी के हाइलाइट्स

डिजाइन और फीचर्स

डिजाइन के मामले में क्रेटा इलेक्ट्रिक की बॉडी ज्यादातर ICE (Internal Combustion Engine) क्रेटा जैसी ही है। इसके फ्रंट और रियर बंपर को नए पिक्सल डिटेलिंग के साथ अपडेट किया गया है। फ्रंट ग्रिल को क्लोज करके इसे एक क्लियर इलेक्ट्रिक लुक दिया गया है। इस ईवी में नए एयरो ऑप्टिमाइज़्ड अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं। चार्जिंग पोर्ट को SUV के नोज़ (सामने की तरफ) में लगाया गया है।

व्हीकल-टू-लोड जैसे एडवांस फीचर्स

इंटीरियर की बात करें तो इसमें दो 10.25-इंच स्क्रीन, नया फ्लोटिंग सेंट्रल कंसोल डिजाइन, 360-डिग्री कैमरा, ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम), पैनोरमिक सनरूफ और हुंडई (Hyundai) के कई डिजिटल फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा ये ईवी व्हीकल-टू-लोड फीचर्स (V2V) भी ऑफर करती है, जिसकी मदद से एक इलेक्ट्रिक वाहन से दूसरे इलेक्ट्रिक वाहन को चार्ज किया जा सकता है।

वैरिएंट्स और कलर्स

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। इसमें एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम, और एक्सीलेंस वैरिएंट होंगे। यह SUV 8 मोनोटोन और 2 ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन्स में आएगी, जिनमें 3 मैट फिनिश वाले कलर्स शामिल हैं। कुल मिलाकर ग्राहकों को 10 कलर ऑप्शन देखने को मिलेंगे।

क्रेटा इलेक्ट्रिक vs रायवल

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ((Hyundai Creta Electric)) का मुकाबला सीधे मारुति ई-विटारा, महिंद्रा BE 6, और टाटा कर्व्व EV से होगा। हालांकि, ये सभी SUVs बॉर्न-इलेक्ट्रिक स्केटबोर्ड प्लेटफॉर्म पर आधारित हैं, जबकि क्रेटा इलेक्ट्रिक को ICE प्लेटफॉर्म से एडॉप्ट किया गया है।

ये भी पढ़ें:हुंडई क्रेटा EV का पहला टीजर जारी, ईवी मार्केट में भी बनेगी बादशाह? जानें खासियत

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक (Hyundai Creta Electric) न केवल लंबी रेंज और दमदार परफॉर्मेंस देती है, बल्कि इसके फीचर्स और डिजाइन भी इसे एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUV बनाती हैं। लॉन्च के बाद यह भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में एक मजबूत दावेदार साबित हो सकती है। 17 जनवरी को इसके कीमतों की घोषणा होगी। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि हुंडई इस सेगमेंट में किस तरह अपनी पकड़ मजबूत करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें