Hindi Newsऑटो न्यूज़hyundai creta became the best selling suv in may 2024 by overtaking venue exter

इस SUV के पीछे हाथ धोकर पड़े ग्राहक, खरीद-खरीदकर बना दिया नंबर-1; फिर भी 32000 से ज्यादा आर्डर पेंडिंग

बीते कुछ सालों से लगातार हुंडई इंडिया (Hyundai India) भारत में ताबड़तोड़ कारों की बिक्री करती है। एक बार फिर मई, 2024 में हुंडई ने भारत में कुल 49,151 यूनिट कार की बिक्री की है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दु्स्तानMon, 3 June 2024 03:46 PM
share Share

बीते कुछ सालों से लगातार हुंडई इंडिया भारत में ताबड़तोड़ कारों की बिक्री करती है। एक बार फिर मई, 2024 में हुंडई ने भारत में कुल 49,151 यूनिट कार की बिक्री की है। इस दौरान हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) ने बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। बता दें कि हुंडई क्रेटा ने पिछले महीने कुल 14,000 यूनिट एसयूवी की बिक्री की। जबकि इसी दौरान हुंडई वेन्यू को 9,000 से अधिक ग्राहक मिले। वहीं, हुंडई एक्स्टर को 7,900 से अधिक ग्राहक मिले। बता दें कि हुंडई के पास अभी करीब 65,000 आर्डर पेंडिंग हैं जिसमें अकेले 32,500 आर्डर हुंडई क्रेटा के लिए है। आइए जानते हैं हुंडई क्रेटा के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:मारुति वैगनआर से छिन गया नंबर-1 का ताज, इस कार को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

ढेर सारे मॉडर्न फीचर्स से लैस है इंटीरियर

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट के केबिन में एक नया 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, नया 10.25-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, वॉइस कैपेबल पैनोरमिक सनरूफ, 8-वे पावर एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट वेंटीलेटेड सीट और D-कट स्टीयरिंग व्हील जैसे शानदार फीचर दिए गए हैं। कुल मिलाकर हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का मार्केट में मुकाबला किया सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर से होता है।

ये भी पढ़ें:सबको चाहिए ₹6.49 लाख वाली यही कार, महीने भर के अंदर मिली 40000 से अधिक बुकिंग

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

बता दें कि कार के लाइनअप में एक नया 1.5L-टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 160bhp की अधिकतम पावर और 253Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि कार में पहले से ग्राहकों को 1.5 लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है जो 115bhp की अधिकतम पावर और 144Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। दूसरी ओर कार में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी दिया गया है जो 116bhp अधिकतम पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें