Notification Icon
Hindi Newsऑटो न्यूज़Hyundai, Charge Zone join hands for EV charging boost

अब इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करना होगा आसान, हुंडई 100 चार्जिंग स्टेशन लगा रही; शहर और हाईवे पर मिलेगी सुविधा

  • हुंडई आने वाले दिनों में अपना इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलियो मजबूत करने वाली है। कंपनी अपनी सबसे पॉपलुर SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 27 July 2024 05:41 AM
share Share

हुंडई आने वाले दिनों में अपना इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर पोर्टफोलियो मजबूत करने वाली है। कंपनी अपनी सबसे पॉपलुर SUV क्रेटा का इलेक्ट्रिक मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसे लॉन्च करने से पहले कंपनी भारतीय बाजार में अपना चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर भी मजबूत करने का प्लान बना रही है। हुंडई ने इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग नेटवर्क को बढ़ाने के लिए चार्ज जोन के साथ साझेदारी की है। दोनो कंपनियां मिलकर देश के अंदर ई-व्हीकल की चार्जिंग को आसान बनाएंगी।

हुंडई और चार्ज जोन में हुई साझेदारी

हुंडई और चार्ज जोन मिलकर देशभर में हुंडई के 100 डीलरशिप पर 60kw DC फास्ट चार्जर स्थापित किए जाएंगे। शहरों और हाईवे पर लगाए जाने वाले इन EV चार्जिंग स्टेशन से सभी इलेक्ट्रिक कार ओनर्स को सुविधा मिलेगी। इसके अलावा कंपनी की 24×7 ग्राहक हेल्प सिस्टम की पेशकश करने की भी योजना है। यानी आप हुंडई की कार खरीदते हैं तब घर के बाहर भी इसकी चार्जिंग आसान होगी। ये चार्जिंग पेड होगी या फ्री, इस बारे में कंपनी ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़े:सुजुकी की न्यू स्पैसिया गियर कार लॉन्च, अनोखा डिजाइन ग्राहकों को आएगा पसंद!

हुंडई और दूसरी कंपनी के इलेक्ट्रिक कार ओरर्स को DC फास्ट चार्जिंग स्टेशन के विस्तारित नेटवर्क से फायदा मिलेगा। जिसे 'मायहुंडई' ऐप या 'चार्ज जोन' ऐप की मदद से एक्सेस किया जा सकता है। वर्तमान में हुंडई के पास 19 डीलरशिप हैं, जो 60 60kw DC सार्वजनिक EV चार्जिंग स्टेशन की सुविधा से लैस हैं। अपने डीलरशिप नेटवर्क के अलावा हुंडई 9 राज्यों के प्रमुख शहरों और हाईवे पर 15 एक्स्ट्रा फास्ट चार्जिंग स्टेशन भी ऑपरेट करती है। ऐसे में अब कंपनी का ये चार्जिंग इन्फ्रा ज्यादा मजबूत हो जाएगा।

ये भी पढ़े:अब आप भी खरीद पाएंगे फॉर्च्यूनर... कंपनी इसका मिनी मॉडल ला रही, जानिए लॉन्च डेट

हुंडई ने अपने EV चार्जिंग नेटवर्क को मजबूत और डेवलप करने के लिए निवेश किया है, जिसमें DC 180kw और 60kw चार्जर शामिल हैं। कंपनी ने 'EV चार्ज' नामक चार्जिंग मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) बनाया है, जिसे 'मायहुंडई' मोबाइल ऐप में इंटीग्रेटेड किया गया है। यह प्लेटफॉर्म सभी कंपनियों के ग्राहकों के लिए सहज EV चार्जिंग एक्सपीरियंस देगा। CMS यूजर्स को चार्जिंग पॉइंट का पता लगाने, चार्जिंग स्लॉट बुक करने, दूर से मॉनिटर करने और डिजिटल भुगतान करने जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें