महंगी हुई ये शानदार 7-सीटर कार, कंपनी ने कई हजार बढ़ा दी कीमत; जानिए अब कितना लगेगा?
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) अब महंगी हो गई है। कंपनी ने इस शानदार 7-सीटर कार की कीमत में कई हजार का इजाफा किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
कार निर्माता कंपनी हुंडई (Hyundai) ने भारत में अपनी लोकप्रिय 7-सीटर SUV अल्काजार (Alcazar) की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी जनवरी 2025 से लागू हो चुकी है। अगर आप अल्काजार (Alcazar) खरीदने की सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई नई कीमतों और वैरिएंट्स की डिटेल आपके लिए बहुत जरूरी है। जी हां, क्योंकि कंपनी इस दमदार एसयूवी की कीमत में 15,000 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHyundai Alcazar
₹ 14.99 - 21.55 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Falcon
₹ 69,540
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
HCD India NPS Cargo
₹ 80,850 - 1.01 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
नई कीमत में 10,000 से 15,000 तक की बढ़ोतरी
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) के कुछ चुनिंदा वैरिएंट्स की कीमतों में 10,000 से 15,000 तक की वृद्धि की गई है। जिन वैरिएंट की कीमत में 15,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, उनमें Signature 1.5 Petrol DCT 7S, Signature Matte 1.5 Petrol DCT 7S Dual-Tone,सिग्नेचर 1.5 Petrol DCT , Executive Matte 1.5 Petrol 7S और Matte 1.5 Petrol DCT 6S Dual-Tone वैरिएंट शामिल हैं।
10,000 की बढ़ोतरी वाले वैरिएंट
जिन वैरिएंट की कीमतों में 10,000 की बढ़ोतरी की गई है, उनमें Platinum 1.5 MT Diesel 7S और Platinum Matte 1.5 MT Diesel 7S Dual-Tone वैरिएंट शामिल हैं। वहीं, अन्य वैरिएंट्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
हुंडई अल्काजार के वैरिएंट और ऑप्शन
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) 4 वैरिएंट्स में उपलब्ध है। इसमें Executive, Prestige, Platinum और Signature वैरिएंट शामिल हैं।इसके अलावा अल्काजार (Alcazar) 9 कलर ऑप्शन में आती है।
दो इंजन विकल्प
ग्राहक इसे दो इंजन विकल्प 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ चुन सकते हैं। ट्रांसमिशन ऑप्शन में मैनुअल, ऑटोमैटिक, और DCT (ड्यूल-क्लच ट्रांसमिशन) ऑप्शन शामिल हैं।
अल्काजार की खासियत
हुंडई अल्काजार (Hyundai Alcazar) को भारतीय बाजार में उसके प्रीमियम फीचर्स और 3-रो सिटिंग की वजह से काफी पसंद किया जाता है। इसके खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, BOSE साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और ADAS (Advanced Driver Assistance Systems) जैसे फीचर्स शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।