Hindi Newsऑटो न्यूज़How to Protect Your Car in Summer Follow These Tips

आपकी कार पर गर्मी का होगा अटैक, बचने के लिए आज ही फॉलो कर लें ये टिप्स; खर्चा और टेंशन से बचेंगे

  • सर्दी अपने आखिरी पड़ाव पर है। वहीं, गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि फरवरी खत्म होते-होते गर्मी हालत खराब कर सकती है। इतना ही नहीं, गर्मी का मिजाज आपकी कार की सेहत पर भी भारी पड़ सकता है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 Feb 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
आपकी कार पर गर्मी का होगा अटैक, बचने के लिए आज ही फॉलो कर लें ये टिप्स; खर्चा और टेंशन से बचेंगे

सर्दी अपने आखिरी पड़ाव पर है। वहीं, गर्मी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि फरवरी खत्म होते-होते गर्मी हालत खराब कर सकती है। इतना ही नहीं, गर्मी का मिजाज आपकी कार की सेहत पर भी भारी पड़ सकता है। गर्मी जब पीक पर होती है तब कार के माइलेज से लेकर उसके कई पार्ट्स में खराबी आने लगती है। हालांकि, आपकी कार पूरी गर्मी आपको परेशान नहीं करे और आप इसमें बिंदास सफर कर पाएं, तो इसकी तैयार आज ही करनी होगा। दरअसल, कुछ टिप्स और एक्सेसरीज की मदद से आप कार को हाई टेम्परेचर से लड़ने के लिए तैयार कर सकते हैं। चलिए इसके बारे में डिटेल से जानते हैं।

कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.6 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 11.13 - 20.51 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 25.89 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner

₹ 33.78 - 51.94 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

गर्मी शुरू होने से पहले कार की सर्विस कराना बहुत जरूरी हो जाता है। खासकर आपकी कार पुरानी है, या फिर साल में 7000 किलोमीटर या उससे ज्यादा चल चुकी है। सर्विस कराने का बड़ा फायदा ये होता है कि कार की छोटी-छोटी कमियां सामने आ जाती हैं। जैसे, कार का इंजन ऑयल और कूलेंट कम होने का पता चल जाता है। आपको बता दें कि गर्मी के दिनों में इंजन ऑयल और कूलेंट भी तेजी से खराब होता है। इसी बड़ी वजह इंजन का ज्यादा हीट करना होता है।

गर्मी के दिनों में इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है। ऐसे में इंजन की जांच करवाना जरूरी हो जाता है। इन दिनों नई कारों के इंजन बेहतर ट्यून किए जाते हैं। ऐसे में ये सभी मौसम के लिए पूरी तरह तैयार रहते हैं, लेकिन आपकी कार पुरानी है या फिर 1 लाख या उससे ज्यादा किलोमीटर तक चुकी हैं तब आपको सर्विस कराना जरूरी है। सर्विस कराने में आपको जिन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए उसकी लिस्ट नीचे है।

कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

कार की सर्विस में इंजन ऑयल, कूलेंट सबसे अहम पार्ट होते हैं। इन्हें सही समय पर बदलना चाहिए। क्योंकि अगर आपने इसे चेंज नहीं किया तो गाड़ी में दूसरे खर्च भी निकल सकते हैं। इंजन ऑयल कब खराब हो जाता है ये बात अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से तय होती है। जैसे, इंजन का ऑयल बार-बार गंदा हो रहा है तो इसका मतलब ये है कि इंजन ऑयल को ज्यादा कंज्यूम कर रहा है, या फिर वो ऑयल को ज्यादा घिस रहा है। ऐसी कंडीशन में ऑयल को 8000Km पर ही बदल लेना चाहिए। इंजन ऑयल को समय पर चेंज नहीं किया तो बहुत ज्यादा स्टिकी हो जाता है। ऐसी स्थिति में वो ज्यादा फ्यूल खर्च करने लगेगा। इससे कार का माइलेज गड़बड़ हो जाएगा।

कूलेंट एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसे आसानी से बदलने की जरूरत नहीं होती है। कूलेंट का मुख्य काम ये है कि वो अपने अंदर ज्यादा गर्मी या ज्यादा ठंडक को बचाकर रखे। उसका नेचर तेजी से गर्म होना या ठंडा होने का होना चाहिए। इसके लिए उसमें कई तरह के कैमिलल का इस्तेमाल किया जाता है। ताकी वो उसकी गर्मी को सोखकर रेडिएटर को ठंडा कर दे। कूलेंट को 40,000Km से 70,000Km की अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से बदला जा सकता है। इसके बदलने की मुख्य वजह इसमें मेटल के कुछ पार्ट्स का आ जाना होता है। एक समय के बाद इसकी डेनिसिटी भी कम हो जाती है, तभी इसे बदलने की जरूरत पड़ती है।

ये भी पढ़ें:डीलर्स के पास बच गया पुरानी डिजायर का स्टॉक, खाली करने मिल रही इतने हजार की छूट
कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

गर्मी के दिनों में बैटरी जल्दी डिस्चार्ज होने लगती है। ऐसे में बैटरी की जांच करना बहुत जरूरी हो जाता है। बैटरी में पानी की जांच करवा लेना चाहिए। कई बार सर्विस करने के बाद मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं, जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए। टर्मिनल पर ग्रीस लगाने से बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ग्रीस की जगह पेट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल करना चाहिए। एक्सपर्ट का मानना है कि महीने में दो बार बैटरी और टर्मिनल की जांच जरूर करना चाहिए। बैटरी टर्मिनल के पास कई बार एसिड जमा हो जाता है जिसे साफ करना जरूरी है। अगर बैटरी मेंटेनेंस फ्री नहीं है और उसमें बैटरी वाटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।

गाड़ी की हेडलाइट कम हो रही हो, या फिर हॉर्न की आवाज में कम आने लगी है, तब ये बैटरी से जुड़ा इंडिकेशन होता है। बैटरी के टर्मिनल के आसपास व्हाइट निशान देखने को मिले तो समझ जाना चाहिए कि बैटरी में गड़बड़ी है। इसके अलावा, स्पीडोमीटर में बैटरी की लाइट ठीक से नहीं दिख रही, तो भी यह इस बात का संकेत है कि बैटरी की सेहत खराब हो रही है। इसलिए अपनी गाड़ी में एक्स्ट्रा LED हेड लाइट्स या डबल पावरफुल हॉर्न लगाने से बचें। ऐसा करने से बैटरी जल्दी खराब होती है। हफ्ते में एक बार करीब 5 मिनट के लिए गाड़ी स्टार्ट करके कुछ देर इसे छोड़ देना चाहिए।

कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

गर्मी में कार का AC का सही होना भी बहुत जरूरी है। यदि AC सही से काम नहीं करेगा, तो गर्मी के साथ कार का माइलेज भी बिगड़ेगा। ऐसे में एसी के मेंटेनेंस के लिए सबसे पहले इसके इंटरनल वेंट को साफ करना है। ये आपकी कार के डैशबोर्ड पर एयर वेंट हैं जिनका उपयोग आप AC सिस्टम से हवा के डायरेक्शन के लिए करते हैं। आप एक फोम स्पंज से इन्हें साफ कर सकते हैं। इसके एयर फिल्टर को भी साफ करना जरूरी है। ज्यादातर इंटीरियर फिल्टर ग्लव बॉक्स के पीछे होते हैं। इसे एक्सेस करने के लिए आपको ग्लव बॉक्स यूनिट को सावधानीपूर्वक निकालना होगा। आपके पास एयर कंप्रेसर टायर इन्फ्लेटर है, तो आप इसका इस्तेमाल करके इसमें साफ हवा भर सकते हैं और किसी भी गंदगी को हटा सकते हैं।

कार के केबिन फिल्टर को साफ करने की बजाय इन्हें बदल लेना चाहिए। कार के फिल्टर को 10,000Km या हर 12 महीने में बदल लेना चाहिए। एक नया स्पैंकिंग फिल्टर आपकी कार के AC को फ्रेश करने का एक बढ़िया तरीका है। इसके अलावा कार के इनटेक वेंट का ध्यान रखना भी जरूरी है। यहीं से हवा कार के AC सिस्टम में एंट्री करती है। वेंट से सभी मलबे को हटा देने चाहिए। फिर उन्हें स्पंज और सफाई के घोल से साफ करें। अंदर छिपे कीट के लिए आप कई स्प्रे का इस्तेमाल कर सकते हैं। कंडेनसर को साफ करना मुश्किल काम है, इसे किसी एक्सपर्ट से ही साफ कराएं।

ये भी पढ़ें:देश की सबसे सस्ती 7-सीटर कार पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, कीमत ₹5.44 लाख
कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

गर्मी में सड़कें इतनी ज्यादा तपने लगती हैं कि कमजोर या घिसा हुआ टायर पंचर हो सकता है। साथ ही, उसके फटने का खतरा भी बना रहता है। कार के टायर जल्दी घिसने के कई अलग-अलग कारण होते हैं। जैसे व्हील बैलेंसिंग या व्हील एलाइनमेंट खराब होने पर टायर्स एक तरफ से घिसते हैं। यदि टायर्स में लगातर हवा कम है तो वो किनारों से घसने लगते हैं। इसी तरह टायर में हवा ज्यादा है तब वो बीच से घिसने लगता है। नॉर्मली टायर को 40,000Km तर चलाया जा सकता है। वहीं, बेहतर राइडिंग कंडीशन में 70,000Km तक चल जाते हैं। टायर्स के ट्रेड में एक कॉइन को डालकर भी चेक कर सकते हैं। यदि कॉइन इसमें छिप रहा है तब उसकी लाइफसाइकिल अभी बची है। यदि आपको लगता है टायर बार-बार पंच हो रहा है, तब इसे बदल लेना चाहिए। साथ ही, टायर में ज्यादा हवा भी ना भरें।

कार को गर्मी से बचाने की कर लें तैयार

गर्मी के दिनों में कार के अंदर कुछ ऐसे एक्सेसरीज भी रखना चाहिए जो कार को बाहर और अंदर से कूल रखने का काम करेगा। इस लिस्ट में सोलर पावर फैन, सनशेड, कार अंब्रेला, वाटर कूलिंग कुशन कवर्स, वेंटीलेटेड सीट्स शामिल है। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।

सोलर पावर फैन सोलर पावर से चलता हैं। इसे कार की किसी भी विंडो या विंडशील्ड पर लगा सकते हैं। कार को पार्क करने पर ये कैबिन के टेंपरेचर को बढ़ने नहीं देता है। ये हीट को बाहर निकालता रहता है।

सनशेड गर्मी में गाड़ी की विंडशील्ड और विंडो पर सनशेड लगाना चाहिए। विंडशील्ड सूर्य की किरणों को डायरेक्ट कार के अंदर आने से रोक देता है। गाड़ी पार्क करने पर ये सनशेड सनलाइट को केबिन में आने से रोकते हैं।

कार अंब्रेला को गाड़ी के टॉप पर लगाया जाता है। इससे कार छांव में खड़ी रहती है और गर्म नहीं होती। जब आप अपनी गाड़ी को किसी सिक्योर जगह पर पार्क करते हैं तो इस एसेसरीज को यूज कर सकते हैं।

वेंटीलेटेड सीट्स को सीट के ऊपर इलास्टिक बैंड के थ्रू लग जाती हैं। इस सीट के अंदर फेन लगा हुआ होता है और छोटे-छोटे पोट्स होते हैं, ताकि उनमें से हवा निकल सके। ये सीट को ठंडा रखते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें