Hindi Newsऑटो न्यूज़How much time will it take to fill CNG tank of Bajaj Freedom 125

बजाज फ्रीडम 125 का CNG टैंक फुल कराने में कितना टाइम लगेगा? लंबा होगा इंतजार या फटाफट हो जाएगा काम

  • बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है। खासकर अपने तगड़े माइलेज को लेकर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। कंपनी ने इसमें 2Kg का छोटा CNG टैंक लगाया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 2 Aug 2024 01:07 PM
share Share

बजाज फ्रीडम 125 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च के बाद से ही चर्चा में है। खासकर अपने तगड़े माइलेज को लेकर इसकी जमकर चर्चा हो रही है। कंपनी ने इसमें 2Kg का छोटा CNG टैंक लगाया है, लेकिन एक बार फुल होने के बाद ये 200Km से भी ज्यादा दौड़ सकती है। मोटरसाइकिल में 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी मिलता है। पेट्रोल टैंक फुल होने के बाद इसे 100Km दौड़ाया जा सकता है। कुल मिलाकर CNG और पैट्रोल टैंक फुल होने पर इससे 300Km से ज्यादा का सफर तय कर पाएंगे।

अब आप ये सोचिए जब बाइक की CNG खत्म हो जाएगी, तब इसे फुल कराने में कितना टाइम लगेगा। दरअसल, जब CNG कारों के CNG टैंक को फुल कराया जाता है, तब लोगों को कार से बाहर आना पड़ता है। साथ ही, आपको कुछ मिनट का इंतजार करना पड़ता है। अब ऐसे में जब फ्रीडम 125 का CNG टैंक फुल कराते हैं तब इसके लिए कितना टाइम देना पड़ेगा।

CNG बाइक टैंक फुल कराने का टाइम
एक CNG कार में करीब 12Kg का CNG टैंक होता है। जिसमें 10Kg तक गैस आ जाती है। इसका फुल टैंक कराने में 100 सेकेंड यानी करीब 1.40 मिनट का टाइम लगता है। ये प्रेशर पर डिपेंड करता है। दरअसल, टैंक पूरी तरह खाली है तब प्रेशर लो होता है। बाद में मिडियम और फिर फास्ट किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है ताकि टैंक के अंदर गैस का प्रेशर नहीं बने। ये सारी प्रोसेस डिस्पेंसर द्वारा ऑटोमैटिक होती है। यानी मोटे तौर पर 1Kg CNG भरने में 10 सेकेंड का वक्त लगता है। इस हिसाब से फ्रीडम 125 का CNG टैंक फुल कराने में करीब 20 सेकेंड का वक्त लगेगा।

ये भी पढ़ें:ये है कंपनी की सबसे कम बिकने वाली कार, फिर भी बुकिंग के 12 महीने बाद डिलीवरी

फ्रीडम 125 CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बजाज फ्रीडम में 125cc सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। इस मोटसाइसिकल में CNG सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है।

कंपनी के मुताबिक इसमें 125cc सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट मिलती है। जिसकी ऊंचाई 785 मिमी है। ये सीट इतनी लंबी कि 2 लोग तो बड़े ही आराम से बैठ सकते हैं। इसमें मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं। मोटरसाइकिल में LED हेडलैम्प के साथ डुअल कलर ग्राफिक्स मिलते है। जिससे ये देखने में बेहद अट्रैक्टिव हो जाती है।

ये भी पढ़ें:मास्टर प्लान हो तो ऐसा... SUV पर की 2 लाख की कटौती, ऑर्डर देने वालों की लगी लाइन

इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं। कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

इस मोटरसाइकिल को 3 वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इसके NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें