ये कंपनी कर रही भारत में गेम चेंजर बनने की तैयारी! 7 समंदर पार से ला रही ये SUV, जानिए कब होगी लॉन्च
- होंडा कार्स इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में 3 मॉडल बेच रही है, जिसमें एलिवेट, अमेज और सिटी शामिल हैं। हालांकि, इन सभी की सेल्स काफी डाउन है।
होंडा कार्स इंडिया के लिए भारतीय बाजार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। कंपनी भारतीय बाजार में 3 मॉडल बेच रही है, जिसमें एलिवेट, अमेज और सिटी शामिल हैं। हालांकि, इन सभी की सेल्स काफी डाउन है। हालांकि, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो को बढ़ाने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अब इंटरनेशनल मार्केट में बेची जाने वाली ZR-V को पेश करेगी। इसे साल के आखिर तक या 2026 की शुरुआत में पेश किए जाने की संभावना है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई टक्सन, जीप कम्पास, टाटा हैरियर जैसी मिड-साइज SUV से होगा।
होंडा ZR-V का डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
होंडा ZR-V के डायमेंशन की बात करें तो इंटरनेशनल मार्केट में बिकने वाले मॉडल की लंबाई 4,568mm, चौड़ाई 1,840mm और ऊंचाई 1,620mm है। वहीं, इसका व्हीलबेस 2,655mm है। यह कार में इंटीग्रेटेड LED DRLs के साथ स्लीक LED हेडलैंप, वर्टिकल स्लैट्स के साथ अंडाकार ग्रिल, शार्प लोअर ग्रिल और ढलान वाले बोनट के साथ आकर्षक लुक में आती है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंHonda City Hybrid
₹ 19 - 20.55 लाख
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Aura
₹ 1.22 लाख
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Kriti
₹ 64,151
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Benling India Falcon
₹ 69,540
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
HCD India NPS Cargo
₹ 80,850 - 1.01 लाख
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
इसकी साइड प्रोफाइल में गोलाकार व्हील आर्च, बॉडी-कलर डोर हैंडल, ORVMs और स्पोर्टी एलॉय व्हील मिलते हैं। वहीं, पीछे की तरफ LED टेललैंप, मेटैलिक फिनिश में बंपर और रेक्टेंगुलर एग्जॉस्ट वेंट दिया है। कार में रिमोट कीलेस एंट्री, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग व्हील और पावर एडजस्टेबल ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर सीट्स हैं।
होंडा ZR-V में लग्जरी इंटीरियर मिलता है। इसमें 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/ऐपल कारप्ले, USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट, प्रीमियम बोस साउंड सिस्टम और OTA अपडेट शामिल हैं। इसमें 10.2-इंच का ड्राइवर इंफॉर्मेशन इंटरफेस, वायरलेस चार्जर और ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल मिलता है। फ्रंट और रियर दोनों सीटों में हीटिंग फंक्शन, लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है।
होंडा ZR-V के इंजन ऑप्शन
होंडा ZR-V के इंजन ऑप्शन की बात करें तो इसमें 2 पावरट्रेन मिलते हैं, जिसमें 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल और e:HEV हाइब्रिड सेटअप के साथ 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन शामिल है। हाइब्रिड इंजन 2 इलेक्ट्रिक मोटर और इलेक्ट्रिक CVT गियरबॉक्स के साथ संयुक्त 181hp की पावर और 315Nm का टॉर्क पैदा करता है। भारत में सिर्फ हाइब्रिड मॉडल पेश करने की संभावना है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 20 लाख रुपए के करीब हो सकती है। शुरुआत में इसे कंपलीट बिल्ट यूनिट (CBU) से इम्पोर्ट किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।