Hindi Newsऑटो न्यूज़honda unicorn becomes the best-selling motorcycle of december 2024 in the 150-200cc segment

होंडा की इस बाइक पर फिदा हुए ग्राहक; अपाचे, पल्सर भी छूट गए पीछे, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच 150 से 200cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल जबरदस्त पॉपुलर रही है। अगर दिसंबर, 2024 की बात करें तो होंडा यूनिकॉर्न ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
होंडा की इस बाइक पर फिदा हुए ग्राहक; अपाचे, पल्सर भी छूट गए पीछे, देखें टॉप-10 में कौन-कौन

भारतीय ग्राहकों के बीच 150 से 200cc सेगमेंट की मोटरसाइकिल जबरदस्त पॉपुलर रही है। अगर बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 बिक्री की बात करें तो होंडा यूनिकॉर्न (Honda Unicorn) ने इस सेगमेंट की बिक्री में टॉप पोजीशन हासिल किया। इस दौरान होंडा यूनिकॉर्न ने 19.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 20,991 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। शानदार बिक्री के दम पर इस सेगमेंट में होंडा यूनिकॉर्न का मार्केट से 22.84 पर्सेंट हो गया। आइए जानते हैं बीते महीने इस सेगमेंट की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में।

50% से ज्यादा घटी पल्सर की बिक्री

बिक्री इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही। अपाचे ने इस दौरान 2.89 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 20,855 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 50.73 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 20,872 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा एफजेड रही। यामाहा एफजेड ने इस दौरान 20.63 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 8,558 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

150–200cc मोटरसाइकिलयूनिट्स
होंडा यूनिकॉर्न20,991
टीवीएस अपाचे20,885
बजाज पल्सर20,872
यामाहा FZ 8,558
यामाहा एमटी 155,224
होंडा एसपी 1604,520
यामाहा R154,269
हीरो एक्सट्रीम2,308
केटीएम 2001,771
हीरो XPulse 200930

छठे नंबर पर रही एसपी 160

दूसरी ओर पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा MT 15 रही। यामाहा MT 15 ने इस दौरान 18.43 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,224 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा एसपी 160 रही। होंडा एसपी 160 ने 44.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 4,520 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में यामाहा R15 रही। यामाहा R15 ने इस दौरान 41.77 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 4,269 यूनिट मोटरसाइकिल की।

200% से ज्यादा बढ़ी एक्सट्रीम की बिक्री

आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 160R/200 रही। एक्सट्रीम 160R/200 ने 213.59 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,308 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। दूसरी ओर नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में केटीएम 200 रही। केटीएम 200 ने इस दौरान 43.22 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,771 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो XPulse 200 रही। हीरो XPulse 200 ने इस दौरान 15.84 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 930 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें