सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज, इलेक्ट्रिक एक्टिवा के साथ होंडा ले आई एक और गजब ई-स्कूटर
होंडा ने भारतीय बाजार में बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने इलेक्ट्रिक एक्टिवा के साथ अपना एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 भी अनवील कर दिया है, जो सिर्फ 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आखिरकार भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बाजार में कदम रख दिया है। उन्होंने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर QC1 को भारत में अनवील कर दिया है। यह जापानी ब्रांड का पहला इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है। डिजाइन की बात करें तो होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सिंपल और मिनिमलिस्टिक दिखता है। इसमें क्लीन लाइन्स और बड़े बॉडी पैनल हैं, जिसमें अप्रॉन एलईडी हेडलाइट लगा है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कैसा होगा इंटीरियर?
इंटीरियर की बात करें तो इसमें एक क्यूबी स्टोरेज स्पेस है। यह 5 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें पर्ल शैलो ब्लू, पर्ल सेरेनिटी ब्लू, पर्ल मिस्टी व्हाइट, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक और मैट फॉगी सिल्वर मेटैलिक ऑप्शन हैं।
80 किमी. की रेंज
होंडा QC1 1.5kWh की फिक्स्ड बैटरी पैक से संचालित होता है, जो 80 किमी. की रेंज और 50 किमी. प्रति घंटे की टॉप स्पीड प्रदान करता है। बैटरी चार घंटे और 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाती है।
स्कूटर के दो राइड मोड
इसमें दो राइड मोड इकोन और स्टैंडर्ड हैं। फीचर्स के मामले में होंडा QC1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑल एलईडी लाइट्स, 5 इंच का एलसीडी, एक यूएसबी टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और बहुत कुछ शामिल है।
26-लीटर की स्टोरेज क्षमता
होंडा ने QC1 को 26-लीटर की स्टोरेज क्षमता दी गई है। यह टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल रियर स्प्रिंग्स पर चलता है। QC1 के लिए ब्रेकिंग हार्डवेयर में 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर अलॉय व्हील पर माउंटेड ड्रम ब्रेक शामिल हैं।
कब आएंगी कीमत?
होंडा जनवरी में QC1 की कीमतों का खुलासा करेगी और इसके बाद फरवरी में इसकी डिलीवरी शुरू होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।