Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Elevate Black Edition Launch Price Rs 15.51 Lakh

बिना शोर-शराबे होंडा ने लॉन्च की नई SUV; ये क्रेटा, विटारा, सेल्टोस को देगी टक्कर; इतनी रखी कीमत

  • होंडा ने एलिवेट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपए है। कंपनी ने एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.71 लाख रुपए है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on

होंडा ने एलिवेट ब्लैक एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.51 लाख रुपए है। कंपनी ने एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन भी लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 15.71 लाख रुपए है। ये एलिवेट के टॉप ZX ट्रिम पर बेस्ड है। इन एडिशन में मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिलेंगे। कंपनी एलिवेट का एपेक्स एडिशन भी बेच रही है, जो पिछले साल बिक्री के लिए आया था। ब्लैक एडिशन पैकेज में एलिवेट को ऑल-ब्लैक इंटीरियर और एलॉय व्हील्स के साथ क्रिस्टल ब्लैक पर्ल एक्सटीरियर पेंट शेड दिया गया है।

मैनुअल वर्जन के लिए इसकी कीमत 15.51 लाख रुपए और CVT के लिए 16.73 लाख रुपए है। इसमें डोर के निचले हिस्से, ऊपरी ग्रिल और रूफ रेल्स पर सिल्वर फिनिश दिया है। मैनुअल के लिए 15.71 लाख रुपए और CVT के लिए 16.93 लाख रुपए की कीमत वाले एलिवेट सिग्नेचर ब्लैक एडिशन में एलिवेट ब्लैक एडिशन के सभी सिल्वर बिट्स पर ब्लैक फिनिश देकर एक कदम आगे बढ़ाया गया है। इसमें 7 कलर्स वाला एम्बिएंट इंटीरियर लाइटिंग पैकेज भी है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Honda Elevate

Honda Elevate

₹ 11.91 - 16.63 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 Cr

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:दिसंबर में देश की नंबर-1 कार बनने वाली ब्रेजा पर आया बड़ा डिस्काउंट, जानिए डिटेल

स्टैंडर्ड एलिवेट SUV से लिए गए फीचर्स में 6 एयरबैग, 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, लेदरेट सीटिंग, सिंगल-पैन सनरूफ, कैमरा-बेस्ड ADAS, ऑटो हेडलाइट्स और वाइपर, सेमी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का TFT डिस्प्ले शामिल हैं। इसमें कोई मैकेनिकल चेंजेस नहीं है, जिसका मतलब है कि एलिवेट ब्लैक एडिशन 121hp पावर वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:टाटा ने ये 3 नई कार लॉन्च, एक की कीमत सिर्फ 4.99 लाख रुपए

एलिवेट ब्लैक एडिशन का मुकाबला हुंडई क्रेटा नाइट एडिशन, एमजी एस्टर ब्लैकस्टॉर्म और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा ब्लैक एडिशन से होगा। स्टैंडर्ड होंडा एलिवेट को क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हाइराइडर, कुशाक और ताइगुन जैसी गाड़ियों से कड़ी टक्कर मिलती है। हुंडई की मिडसाइज SUV इस सेगमेंट में सबसे आगे है, जिसकी मंथली औसत सेल्स करीब 15,000 यूनिट है। इसकी तुलना में होंडा की मिडसाइज SUV की बिक्री उम्मीदों से कम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें