इलेक्ट्रिक एक्टिवा के लिए शुरू हुआ होंडा ई-स्वैप सर्विसेज का संचालन, ये कंपनी कर रही ऑपरेट
होंडा की इलेक्ट्रिक एक्टिवा के लिए होंडा ई-स्वैप सर्विसेज का संचालन शुरू हो गया है। होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडरी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एचईआईडी) ने यह सर्विस शुरू की है
बैटरी स्वैप सर्विस के लिए होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की सब्सिडरी होंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया लिमिटेड (एचईआईडी) ने होंडा द्वारा लॉन्च किए गए एक्टिवा ई (Activa e) के लिए होंडा ईः स्वैप सर्विसेज का संचालन शुरू करने की घोषणा की है। यह संचालन बैंगलुरू में फरवरी 2025 से और नई दिल्ली एवं मुंबई में अप्रैल 2025 से शुरू होगा।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंTata Curvv EV
₹ 17.49 - 21.99 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra Thar ROXX
₹ 12.99 - 22.49 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Tata Nexon
₹ 8 - 15.8 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kia Seltos
₹ 10.9 - 20.45 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Mahindra XUV700
₹ 13.99 - 26.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Maruti Suzuki Fronx
₹ 7.51 - 13.04 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
एचएमएसआई (HMSI) ने 27 नवंबर 2024 को एक्टिवा ई का लॉन्च की थी, जहां दोनों पार्टियों ने वाहन के लॉन्च का जश्न मनाया। इस लॉन्च के साथ होंडा ने कार्बन न्यूट्रेलिटी के विश्वस्तरीय दृष्टिकोण की दिशा में उल्लेखनीय कदम बढ़ाया है। एचईआईडी ने एचएमएसआई के एक्टिवा ईः के लिए बैटरी स्वैप सर्विस के ऑफिशियल लॉन्च की घोषणा की है, जहां उपभोक्ता वाहन की खरीद के साथ एचईआईडी के मोबाइल ऐप पर मेंबरशिप रजिस्टर कर बैटरी स्वैप स्टेशन को एक्सेस कर सकते हैं।
इन शहरों में खुलेगा स्टेशन
इसके अलावा एचईआईडी अप्रैल 2025 से दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी स्वैप सर्विस की शुरूआत करेगी। इस तरह एचईआईडी भारत के तीन मुख्य शहरों में बड़ी संख्या में उपभोक्ताओं को बैटरी स्वैप सर्विसेज उपलब्ध कराएगी। आने वाले समय में भी एचईआईडी उपभोक्ताओं की बढ़ती डिमांड को पूरा करने के लिए स्टेशनों की संख्या का विस्तार जारी रखेगी, जिसके तहत मार्च 2026 तक बैंगलोर में 250 दिल्ली में 150 और मुंबई में 100 बैटरी स्वैप स्टेशन खोले जाएंगे।
रेंज या बैटरी खत्म होने की चिंता खत्म
नवंबर 2021 में एचईआईडी ने भारत में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा के लिए बैटरी स्वैप सर्विस की शुरूआत की। एचईआईडी बैटरी स्वैप सर्विस के द्वारा यूजर डिस्चार्ज हो चुकी बैटरी (होंडा मोबाइल पावर पैक ईः) को अपने नजदीकी बैटरी स्वैपिंग स्टेशन पर ले जाकर इसे पूरी तरह से चार्ज बैटरी से बदल सकते हैं। इस सर्विस के इस्तेमाल से ईवी के खरीद की शुरूआती लागत काफी कम हो जाती है। साथ ही यूजर को रेंज या बैटरी खत्म होने की चिंता भी नहीं सताती।
एचईआईडी ने पहले से हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल), बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल), दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी), अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड और एचएमएसआई डीलरशिप के साथ पार्टनरशिप में महत्वपूर्ण लोकेशनों पर बैटरी एक्सचेंजर्स (होंडा पावर पैक एक्सचेंजर ईः) स्थापित किए हैं। इनका संचालन दोपहिया वाहनों एवं इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शॉ के लिए किया जाता है, जिनमें होंडा मोबाइल पावर पैक ईः का इस्तेमाल होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।