Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Dealers Offer CNG Amaze, CNG City, CNG Elevate With Warranty

अब होंडा एलिवेट का CNG मॉडल भी खरीद पाएंगे, डीलरशिप ने लगाई धांसू ये जुगाड़; इतने KM का माइलेज देगी

  • भारतीय बाजार में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल की तुलना में CNG व्हीकल महंगे होते हैं, लेकिन जब बात माइलेज की होती है तब ये पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बचत करते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 June 2024 12:48 PM
share Share

भारतीय बाजार में CNG कारों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। पेट्रोल की तुलना में CNG व्हीकल महंगे होते हैं, लेकिन जब बात माइलेज की होती है तब ये पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बचत करते हैं। CNG की कीमतें पेट्रोल की तुलना में कम भी है। ऐसे में होंडा कार्स भी CNG से खुद को दूर नहीं रख पाई है। दरअसल, कंपनी अपनी डीलरशिप पर CNG किट ऑफर कर रही है। ग्राहक होंडा की किसी भी कार में इस किट को लगवा सकते हैं। होंडा के पोर्टफोलियो में सिटी, अमेज और एलिवेट शामिल हैं। चौंकाने वाली बात ये है कि कंपनी इसमें फैक्ट्री फिट CNG किट नहीं दे रही है।

किट लगाने में 78,000 रुपए का खर्चा
आप होंडा की किसी भी कार में इस CNG किट को उसकी डीलरशिप से लगवाते हैं तब आपको वो जुगाड़ से ही लगाकर देंगे। होंडा ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, एक वीडियो में अनुभव चौहान द्वारा डीलरशिप से नीचे दिए गए कम्पलीट वॉकअराउंड वीडियो में इसे देखा जा सकता है। होंडा अमेज मैनुअल वेरिएंट को लोवेटो की CNG किट से लैस है। होंडा इस किट के लिए 1 साल की वारंटी दे रही है। इसे लगाने की लागत 78,000 रुपए है। कार की तीन साल की वारंटी बरकरार रहेगी। इस किट को सिटी और एलिवेट में भी लगा रही है। इस किट को मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट में लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:इस हाइब्रिड कार का क्रेज नहीं हो रहा कम, वेटिंग पीरियड 14 महीने तक पहुंचा

60 लीटर का CNG सिलेंडर लगेगा
होंडा डीलरशिप मौजूदा होंडा कारों में लोवेटो से इस CNG किट को लगा रहे हैं। अमेज में 60 लीटर का CNG टैंक है और सेंटर कंसोल में USB पोर्ट के बगल में CNG लेवल इंडिकेटर है। जब 60 लीटर का CNG सिलेंडर लगाया जाता है, तो बूट स्पेस कम हो जाता है। हालांकि, CNG किट से कार का माइलेज कितना बढ़ेगा इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। माना जा रहा है कि होंडा की जिस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन दिया है उसमें CNG किट लगाने से उसका माइलेज 25Km/l तक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:देश की नबंर-1 टाटा पंच पर भी मिल रहा इस महीने डिस्काउंट, लेने से पहले देख लो ऑफर

होंडा को ईयरली बेसिस पर ग्रोथ मिली
होंडा इंडिया ने मई 2024 के लिए अपनी बिक्री के आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। जिसमें कंपनी ने कुल 11,343 यूनिट्स को बेचा है। कंपनी ने मई 2023 में 5,247 कारों को बेचा, जिसे देखने पर इस साल के आंकड़े अच्छे लग सकते हैं, लेकिन हकीकत इससे बिलकुल अलग है। इस साल मई में बेची गई 11,343 कारों में से, होंडा कार्स इंडिया ने 6,500 से ज्यादा कारों का एक्सपोर्ट किया। जिसमें एलिवेट SUV भी शामिल है। एलिवेट को भारत में तैयार करके जापान में इसे WR-V के नाम से बेचा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें