Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda City Hybrid 1 Lakh Discount in July 2024

26Km के माइलेज वाली इस कार पर आया 100000 रुपए का कैश डिस्काउंट, हर ड्राइविंग पर गिफ्ट पक्का; स्विट्जरलैंड का भी चांस

  • होंडा कार्स इंडिया इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी लग्जरी सेडान सिटी (Honda City) शामिल है। इस सेडान के हाइब्रिड मॉडल पर कंपनी 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 9 July 2024 02:47 PM
share Share
Follow Us on

होंडा कार्स इंडिया इस महीने अपनी कारों पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। कंपनी की इस लिस्ट में उसकी लग्जरी सेडान सिटी (Honda City) शामिल है। इस सेडान के हाइब्रिड मॉडल पर कंपनी 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस सेडान की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.08 लाख रुपए है। वहीं, इसके हाइब्रिड मॉडल की शरुआती कीमत 20.56 लाख रुपए है। कंपनी के मुताबिक, हाइब्रिड मॉडल का माइलेज 26.5Km/l तक है।

होंडा कार्स डिस्काउंट जुलाई 2024
होडा सिटी (पुराना मॉडल)
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 30,000
एक्सेसरीजRs. 31,946
लॉयल्टीRs. 4,000
एक्सचेंजRs. 10,000
होंडा एक्सचेंजRs. 6,000
कॉर्पोरेटRs. 8,000
स्पेशल कॉर्पोरेटRs. 20,000
टोटलRs. 78,000

होडा सिटी के पुराने मॉडल पर इस महीने कुल 78,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 30,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 21,396 रुपए का एक्सेसरीज डिस्काउंट, 4,000 का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपए का एक्स्ट्रा होंडा कार एक्सचेंज, 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

होडा सिटी (नया मॉडल)
होंडा कार्स डिस्काउंट जुलाई 2024
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंट
कैशRs. 20,000
एक्सेसरीजRs. 21,396
लॉयल्टीRs. 4,000
एक्सचेंजRs. 10,000
होंडा एक्सचेंजRs. 6,000
कॉर्पोरेटRs. 8,000
स्पेशल कॉर्पोरेटRs. 20,000
टोटलRs. 68,000

होडा सिटी के नए मॉडल पर इस महीने कुल 68,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 31,946 रुपए का एक्सेसरीज डिस्काउंट, 4,000 का लॉयल्टी बोनस, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस, 6,000 रुपए का एक्स्ट्रा होंडा कार एक्सचेंज, 8,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 20,000 रुपए का स्पेशल कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।

होंडा कार्स डिस्काउंट जुलाई 2024
होडा सिटी हाइब्रिड मॉडल
डिस्काउंट टाइपडिस्काउंट
कैश1,00,000
टोटल1,00,000

कंपनी सबसे ज्यादा डिस्काउंट सिटी हाइब्रिड मॉडल पर दे रही है। इस कार को पर कंपनी 1 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट दे रही है। कंपनी होंडा सिटी हाइब्रिड पर 75,000 रुपए का एश्योर्ड डिस्काउंट देगी। वहीं, इसकी हर टेस्ट ड्राइव पर एक गिफ्ट भी मिलेगा। इतना ही नहीं, इस महीने कपल के लिए स्विट्जरलैंड की ट्रिप जीतने का मौका भी मिलेगा। बता दें कि ये 6 एयरबैग से लैस है। वहीं, NCAP में इसे 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें