Hindi Newsऑटो न्यूज़honda amaze including these 10 affordable models have adas technology

खरीदनी है ADAS से लैस धांसू कार तो ये रहे 10 अफॉर्डेबल ऑप्शन, कीमत ₹9.73 लाख से शुरू

होंडा अमेज फेसलिफ्ट देश की सबसे किफायती ADAS से लैस कार बनकर उभरी है। होंडा केवल टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के साथ ADAS ऑफर करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Dec 2024 03:16 PM
share Share
Follow Us on

कार खरीदते समय ग्राहकों के लिए सेफ्टी एक इंर्पोटेंट फैक्टर बन गया है। इसे देखते हुए कार निर्माता कंपनियां कई मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करती हैं। इनमें हाल के दिनों में ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जबरदस्त पॉपुलर है। बता दें कि ADAS टेक्नोलॉजी से लैस कारों के लिए ग्राहकों को ज्यादा कीमत चुकाने होते हैं। हालांकि, कई अफॉर्डेबल कारों में भी अब इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाने लगा है। आइए जानते हैं ADAS टेक्नोलॉजी और इससे लैस ऐसे ही 10 अफॉर्डेबल कारों के बारे में विस्तार से।

क्या होती है ADAS टेक्नोलॉजी

इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल ड्राइवर की सुरक्षा को बढ़ाने और सड़क दुर्घटनाओं के जोखिम को कम करने के लिए किया जाता है। यह एडवांस टेक्नोलॉजी ड्राइवर की सेफ्टी के लिए सेंसर, कैमरे, राडार और एडवांस्ड एल्गोरिदम का इस्तेमाल करती हैं। बता दें कि ADAS में कई सारी टेक्नोलॉजी शामिल हैं जो कार के आसपास के बारे में रियल टाइम डेटा को कलेक्ट करके ड्राइवर को इन्फॉर्म करता है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
ये भी पढ़ें:न्यू अमेज Vs राइवल: जानिए 5 कारों में किस सेडान का माइलेज सबसे बेहतर?

Honda Amaze

हाल ही में लॉन्च हुई नई होंडा अमेज भारत में काफी चर्चा में है क्योंकि यह देश की सबसे किफायती ADAS से लैस कार बनकर उभरी है। होंडा केवल टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के साथ ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.73 लाख रुपये है।

Mahindra XUV3XO

भारतीय ग्राहकों के बीच जबरदस्त डिमांड में रहने वाली महिंद्रा XUV 3XO में भी ADAS टेक्नोलॉजी दी गई है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3XO के AX5L ट्रिम में ADAS फीचर्स ऑफर किया गया है जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 12.24 लाख रुपये है।

Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू भारत में कंपनी की सबसे किफायती ADAS से लैस कार है। बता दें कि हुंडई वेन्यू देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-4 मीटर SUV में से एक है। कंपनी ने हुंडई वेन्यू के SX (O) ट्रिम में ADAS को ऑफर किया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 12.44 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:लोग पंच, स्कॉर्पियो और विटारा की बातें करते रहे; यहां फिर नंबर-1 बन गई ये SUV

Honda City

होंडा सिटी भारतीय ग्राहकों के बीच सबसे पॉपुलर सेडान कारों में से एक है। बता दें कि कंपनी होंडा सिटी के V, VX और ZX ट्रिम्स के साथ ADAS ऑफर करती है। बता दें कि होंडा सिटी V ट्रिम की एक्स-शोरूम कीमत 12.70 लाख रुपये है।

Kia Sonet

भारतीय ग्राहकों के बीच किआ सोनेट पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। कंपनी किआ सोनेट के GTX+ और उससे ऊपर के ट्रिम के साथ ADAS ऑफर करती है। बता दें कि किआ सोनेट GTX+ वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 14.82 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:बिक्री में गिरावट के बावजूद इस कंपनी की कारों को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक

Honda Elevate

होंडा एलिवेट देश की पॉपुलर मिड-साइज एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी होंडा एलिवेट के टॉप-स्पेक ZX ट्रिम के साथ ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.21 लाख रुपये है।

Hyundai Creta

हुंडई क्रेटा लगातार बीते कुछ महीनों से देश की टॉप-सेलिंग मिड-साइज एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी हुंडई क्रेटा के SX टेक ट्रिम के साथ ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 15.98 लाख रुपये है।

Hyundai Verna

हुंडई वरना देश की पॉपुलर सेडान कारों में से एक है। बता दें कि कंपनी हुंडई वरना के SX (O) ट्रिम के लिए ADAS ट्रिम ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम 16.29 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:कारों पर आया लाखों का ईयरएंड डिस्काउंट, लेकिन खरीदने से पहले जानिए फायदे-नुकसान

Mahindra Thar Roxx

महिंद्रा थार रॉक्स देश की पॉपुलर ऑफ-रोडिंग एसयूवी में से एक है। बता दें कि कंपनी महिंद्रा थार रॉक्स में AX3L ट्रिम में लेवल-2 ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 16.99 लाख रुपये है।

MG Astor

एमजी एस्टर भारत में ADAS ऑफर करने वाली शुरुआती कारों में से एक थी। बता दें कि यह केवल अपने टॉप-स्पेक सेवी प्रो ट्रिम लेवल के साथ ADAS ऑफर करती है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 17.22 लाख रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें