खुशखबरी: ₹7.20 लाख की इस कार पर आया 100000 रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट, अब खरीदने की मचेगी लूट!
भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, हुंडई वरना और होंडा अमेज जैसी कारें सबसे ज्यादा पॉपुलर है।
अगले कुछ दिनों में नई कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय ग्राहकों के बीच सेडान सेगमेंट की डिमांड हमेशा से रही है। इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा, हुंडई वरना और होंडा अमेज जैसी कारें सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अब इस सेगमेंट की पॉपुलर कार होंडा अमेज (Honda Amaze) पर कंपनी जून महीने के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। अगर इस दौरान कोई होंडा अमेज को खरीदता है तो उसके अलग-अलग रेंज पर उसे 66,000 रुपये से लेकर 1.04 लाख रुपये तक की बचत हो सकती है। डिस्काउंट ऑफर की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। आइए जानते हैं होंडा अमेज के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।
इतनी है होंडा अमेज की कीमत
दूसरी ओर अगर कार के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 15-इंच का डुएल टोन अलॉय व्हील्स, ऑटो एलइडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, एलइडी फॉग लैंप्स, क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, कार में सेफ्टी के लिए ड्यूल फ्रंट एयरबैग के साथ रियर पार्किंग सेंसर भी दिया गया है। बता दें कि होंडा अमेज का मार्केट में मुकाबला हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर और मारुति सुजुकी डिजायर से होता है। होंडा अमेज की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.20 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 9.96 लाख रुपये तक जाती है।
कुछ ऐसा है होंडा अमेज का पावरट्रेन
अगर होंडा अमेज के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 2 इंजन का ऑप्शन मिलता है। पहला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन से लैस है जो 90bhp की अधिकतम पावर और 110Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों ही इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा, कार में ग्राहकों को सीवीटी ऑप्शन भी मिलता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।