Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa EV To Debut In Dec 2024, Deliveries Early Next Year

इसी साल खत्म होगा एक्टिवा इलेक्ट्रिक का इंतजार, दिसंबर में शुरू होगा प्रोडक्शन! डिजाइन-फीचर्स से आपका दिल लूट लेगा!

  • होंडा के इलेक्ट्रिक एक्टिवा टू-व्हीलर का इतंजार काफी लंबे समय से हो रहा है। कंपनी बीते साल अलग-अलग ऑटो शो में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिखा चुकी है। ऐसे में इस ई-स्कूटर के आने का इंतजार अब तेज हो गया है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 06:50 AM
share Share

होंडा के इलेक्ट्रिक एक्टिवा टू-व्हीलर का इतंजार काफी लंबे समय से हो रहा है। कंपनी बीते साल अलग-अलग ऑटो शो में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दिखा चुकी है। ऐसे में इस ई-स्कूटर के आने का इंतजार अब तेज हो गया है। खास बात ये है कि कंपनी ने हाल ही में गुजरात और कर्नाटक में अपनी दो नई मैन्युफैक्चरिंग लाइनें शुरू की हैं। इससे उसने अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ा दी है। कंपनी प्रोडक्शन बढ़ाने से ICE-इंजन वाले टू-व्हीलर की डिमांड बढ़ाना चाहती है। साथ ही, यहा से कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भी पूरा करेगी।

कुछ पुरानी रिपोर्ट में कहा गया है कि होंडा के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर का प्रोडक्शन शुरू दिसंबर 2024 तक कर्नाटक प्लांट में शुरू किया जाएगा। बाइकवाले की रिपोर्ट के मुताबिक, इसका प्रोडक्शन दिसंबर में शुरू होने की उम्मीद है। वहीं, इसकी डिलीवरी अगले साल यानी 2025 से शुरू हो जाएगा। एक्टिवा इलेक्ट्रिक का भारतीय बाजार में सीधा मुकाबला ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक ईवी जैसे पॉपुलर मॉडल से होगा। बता दें कि इसी साल अप्रैल में भी इसका प्रोडक्शन शुरू होने की खबरें आई थीं।

जापान में दिखाया अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर

कंपनी ने साल 2023 जापान मोबिलिटी शो में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इसे SC e: कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। इसके व्हील से लेकर सीट और LED लाइट तक सभी पार्ट्स ग्राहकों को दिल जीत रहे हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है कि भारतीय बाजार में ऐसा ही मॉडल लाया जाएगा। इसे एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी माना जा रहा है। होंडा SC e: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन से ये साफ होता है कि इसे शहर में डेली के ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच LED लाइट को सेटअप किया गया है। ये सभी स्कूटर के अप्रैन सेक्शन में दिखते हैं। इस लाइट के अंदर Honda की ब्रांडिंग नजर आती है। हैंडल के सामने भी LED लाइट दी हैं। इसमें एक 7-इंच के करीब की स्क्रीन भी दी है। ये LED है या TFT, इसकी जानकारी नहीं है। ये स्क्रीन किसी टैबलेट के जैसी उभरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी डिटेल इस पर दिखाई देंगी। जैसे, ये स्क्रीन ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, रेंज, मोड, टाइम, डेट, वेदर, बैटरी रेंज, बैटरी चार्जिंग समेत कई दूसरी जानकारी दिखाएगी। ये टच पैनल भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें