Hindi Newsऑटो न्यूज़Honda Activa Electric Scooter Launch Date 27 November

ई-स्कूटर खरीदने में मत करना जल्दबाजी! 27 नवंबर को आ रहा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; जानिए कितनी होगी रेंज

  • होंडा अपने और देश की पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल से इसी महीने पर्दा उठाने वाली है। कंपनी 27 नवंबर को इस पर से सारा सस्पेंस खत्म कर देगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 9 Nov 2024 09:03 AM
share Share

होंडा अपने और देश की पॉपुलर स्कूटर एक्टिवा के इलेक्ट्रिक मॉडल से इसी महीने पर्दा उठाने वाली है। कंपनी 27 नवंबर को इस पर से सारा सस्पेंस खत्म कर देगी। इस ई-स्कूटर से जुड़े सोर्स के मुताबिक, यह इलेक्ट्रिक स्कूटर अपने ICE होंडा एक्टिवा 110 के बराबर ही प्रदर्शन करेगा। वहीं, एक बार चार्ज करने के बाद 100Km की रेंज देने में कैपेबिल होगा। माना जा रहा है कि इसे स्वैपेबल बैटरी के साथ भी पेश किया जा सकता है। ताकि चार्जिंग आसान हो जाएगा। बता दें कि एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TVS आईक्यूब, एथर रिज्टा, एथर 450X, बजाज चेतक और ओला S1 से होगा।

होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर वैसे तो कंपनी ने कोई ऑफिशियली डिटेल शेयर नहीं की है। इसके बाद भी उम्मीद लगाई जा रही है कि ये अपने ICE मॉडल से मिलता-जुलता होगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ​​चेसिस की फ्रेम इस तरह से डिजाइन की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जाएगा ताकि बैटरी और मोटर को इसमें आसानी से फिक्स किया जा सके। स्कूटर में सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट दिया जा सकता है। वहीं, ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च से पहले न्यू डिजायर के लिए आई गुड न्यूज, सेफ्टी के लिए मिली 5-स्टार रेटिंग

ऐसे हो सकते हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स

कंपनी ने साल 2023 जापान मोबिलिटी शो में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया था। इसे SC e: कॉन्सेप्ट का नाम दिया गया है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देखने में बेहद स्टाइलिश लग रहा है। इसके व्हील से लेकर सीट और LED लाइट तक सभी पार्ट्स ग्राहकों को दिल जीत रहे हैं। फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं है कि भारतीय बाजार में ऐसा ही मॉडल लाया जाएगा। इसे एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन भी माना जा रहा है। होंडा SC e: इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन से ये साफ होता है कि इसे शहर में डेली के ट्रैवल के हिसाब से डिजाइन किया गया है।

ये भी पढ़ें:महिंद्रा का मतलब ये SUV... इसके सामने हर बार फीकी पड़ रहीं XUV700,बोलेरो और थार

इसमें सामने की तरफ LED DRLs के बीच LED लाइट को सेटअप किया गया है। ये सभी स्कूटर के अप्रैन सेक्शन में दिखते हैं। इस लाइट के अंदर Honda की ब्रांडिंग नजर आती है। हैंडल के सामने भी LED लाइट दी हैं। इसमें एक 7-इंच के करीब की स्क्रीन भी दी है। ये LED है या TFT, इसकी जानकारी नहीं है। ये स्क्रीन किसी टैबलेट के जैसी उभरी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर से जुड़ी सभी डिटेल इस पर दिखाई देंगी। जैसे, ये स्क्रीन ट्रिप मीटर, ओडो मीटर, रेंज, मोड, टाइम, डेट, वेदर, बैटरी रेंज, बैटरी चार्जिंग समेत कई दूसरी जानकारी दिखाएगी। ये टच पैनल भी हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें