Hindi Newsऑटो न्यूज़hero splendor once again becomes the best-selling two-wheeler of october 2024

हीरो की इस मोटरसाइकिल की सिर सजा नंबर-1 का ताज, फिर पीछे छूट गए एक्टिवा, शाइन; देखें टॉप-10 की लिस्ट

हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,916,12 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में स्प्लेंडर को कुल 3,11,031 ग्राहक मिले थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 23 Nov 2024 08:40 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार टू-व्हीलर की डिमांड में तेजी देखी जा रही है। अगर बीते महीने यानी अक्टूबर, 2024 में हुई टू-व्हीलर सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने टॉप पोजीशन हासिल कर लिया। बता दें कि हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,916,12 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अक्टूबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर को कुल 3,11,031 ग्राहक मिले थे। बता दें कि इस दौरान हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 25.91 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

Hero Splendor3,91,612
Honda Activa2,66,806
Honda Shine1,96,288
Hero HF Deluxe1,24,343
Bajaj Pulsar1,11,834
TVS Jupiter1,09,702
Suzuki Access74,813
Bajaj Platina61,689
TVS XL52,380
TVS Raider51,153

दूसरे नंबर पर रही होंडा शाइन

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रहा। होंडा एक्टिवा ने इस दौरान 21.91 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,66,806 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान 19.99 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,96,288 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 5.63 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,24,343 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। वहीं, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 30.78 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,11,834 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड हंटर 350 हो गई टैक्स फ्री! ग्राहकों के 25 हजार रुपए बच रहे

17 पर्सेंट से ज्यादा घट गई प्लैटिना की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर ने इस दौरान 19.47 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,09,702 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस ने इस दौरान 31.46 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 74,813 यूनिट टू-व्हीलर की। जबकि आठवें नंबर पर 17.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 61,689 यूनिट टू-व्हीलर की बिक्री करके बजाज प्लैटिना रही। दूसरी ओर 52,380 यूनिट टू-व्हीलर बिक्री के साथ नौवें नंबर पर टीवीएस XL और दसवें नंबर पर 51,153 यूनिट बिक्री के साथ टीवीएस राइडर रही।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 21.99 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 22.49 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kia Seltos

Kia Seltos

₹ 10.9 - 20.45 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV700

Mahindra XUV700

₹ 13.99 - 26.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx

₹ 7.51 - 13.04 Lakhs

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें