Hindi Newsऑटो न्यूज़hero splendor once again becomes the best-selling two-wheeler of november 2024

फिर टूटा एक्टिवा का नंबर-1 वाला सपना, इस बाइक को मिले सबसे ज्यादा ग्राहक; पल्सर, शाइन भी छूट गए पीछे

हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने 17.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,93,828 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 में स्प्लेंडर को 2,50,786 ग्राहक मिले थे।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 09:37 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से टू-व्हीलर की डिमांड जबरदस्त रही है। अगर बीते महीने यानी नवंबर, 2024 में हुई इस सेगमेंट के बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान 17.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,93,828 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी नवंबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर को 2,50,786 ग्राहक मिले थे। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

यहां देखें टॉप-10 की लिस्ट

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Hero Super Splendor

Hero Super Splendor

₹ 80,848 - 84,748

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Splendor Plus

Hero Splendor Plus

₹ 75,441 - 78,286

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Splendor Plus XTEC

Hero Splendor Plus XTEC

₹ 79,911 - 83,461

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Super Splendor XTEC

Hero Super Splendor XTEC

₹ 85,178 - 89,078

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hero Lectro F6i

Hero Lectro F6i

₹ 57,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Splendor2,93,828
Activa2,06,844
Shine1,25,011
Pulsar1,14,467
Jupiter99,710
HF Deluxe 61,245
Access54,118
TVS XL45,923
Platina 44,578
Apache 35,610

36 पर्सेंट बढ़ गई जुपिटर की बिक्री

बिक्री कि लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा एक्टिवा रहा। होंडा एक्टिवा ने इस दौरान 5.50 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 2,06,844 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान कुल 1,25,011 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर को इस दौरान कुल 1,14,467 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस जूपिटर रहा। टीवीएस जूपिटर को इस दौरान कुल 99,710 नए ग्राहक मिले। वहीं, छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। इस दौरान एचएफ डीलक्स को कुल 61,245 नए ग्राहक मिले।

ये भी पढ़ें:रॉयल एनफील्ड का मतलब ये मॉडल; इसके सामने बुलेट, हंटर, हिमालयन, गुरिल्ला सब फेल!

25 पर्सेंट से ज्यादा घट गई प्लैटिना की बिक्री

दूसरी ओर सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सुजुकी एक्सेस रहा। सुजुकी एक्सेस को इस दौरान कुल 54,118 ग्राहक मिले। इसके अलावा, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस एक्सएल रही। टीवीएस एक्सएल को इस दौरान कुल 45,923 नए ग्राहक मिले। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना रही। बजाज प्लैटिना ने इस दौरान कुल 44,578 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 13.20 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 35,610 यूनिट मोटरसाइकिल के बिक्र

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें