Hindi Newsऑटो न्यूज़hero splendor became the companys best-selling two-wheeler in september 2024

हीरो की इस मोटरसाइकिल पर जमकर टूटे ग्राहक, अकेले 61% मार्केट पर किया कब्जा; बिक्री में बनी नंबर-1

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर डिमांड में रही है। बता दें कि बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई कंपनी के टू-व्हीलर बिक्री में हीरो स्प्लेंडर ने फिर से टॉप पोजीशन हासिल किया।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 Oct 2024 11:05 PM
share Share
Follow Us on

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प की टू-व्हीलर डिमांड में रही है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई कंपनी के टू-व्हीलर बिक्री की बात करें तो एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हीरो स्प्लेंडर ने इस दौरान 17.58 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 3,75,886 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर को कुल 3,19,692 ग्राहक मिले थे। इस बिक्री के दम पर कंपनी की कुल टू-व्हीलर बिक्री में अकेले हीरो स्प्लेंडर की हिस्सेदारी 61 पर्सेंट हो गई। आइए जानते हैं बीते महीने कंपनी की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले टू-व्हीलर की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:KTM लाई पहली ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाली बाइक, 8.8-इंच की स्क्रीन भी लगा दी

44 पर्सेंट घट गई हीरो ग्लैमर की बिक्री

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 35.32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,13,827 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो एक्सट्रीम 125R ने बीते महीने कुल 37,520 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री। इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हीरो पैशन रही। हीरो पैशन ने इस दौरान 30.56 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 25,157 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो ग्लैमर रही। हीरो ग्लैमर ने इस दौरान 44.26 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 19,831 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:10 लाख घरों तक पहुंची ये बाइक, कंपनी ने लॉन्च किया ज्यादा माइलेज वाला मॉडल

61 पर्सेंट बढ़ गया हीरो विडा की बिक्री

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर हीरो प्लेजर रहा। हीरो प्लेजर ने इस दौरान 4.23 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 14,202 यूनिट स्कूटर की बिक्री की इसके अलावा, बिक्री की इस लिस्ट में सातवें नंबर पर हीरो डेस्टिनी 125 रहा। हीरो डेस्टिनी 125 ने इस दौरान 14.24 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 13,095 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो जूम रहा। हीरो जूम ने 10.45 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 5,847 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो विडा रहा। हीरो विडा ने इस दौरान 361.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 5,352 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। वहीं, दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 160/200 रही। हीरो एक्सट्रीम 160/200 ने इस दौरान 29.91 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 2,306 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें