Hindi Newsऑटो न्यूज़hero splendor again becomes the top-selling motorcycle of september 2024

हीरो की इस मोटरसाइकिल के सिर फिर सजा नंबर-1 का ताज, जानिए टॉप-10 में कौन-कौन

हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,75,886 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 3,19,693 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 19 Oct 2024 01:51 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा मोटरसाइकिल की डिमांड रही है। अगर बीते महीने यानी सितंबर, 2024 में हुई बिक्री की बात करें तो एक बार फिर से हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) ने टॉप पोजीशन हासिल किया। हीरो स्प्लेंडर ने बीते महीने कुल 3,75,886 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी सितंबर, 2023 में हीरो स्प्लेंडर ने कुल 3,19,693 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस दौरान हीरो स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 17.58 पर्सेंट की बढ़ोतरी देखी गई। इस बिक्री के दम पर हीरो स्प्लेंडर ने अकेले 35.89 पर्सेंट मोटरसाइकिल मार्केट पर कब्जा कर लिया। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है नई SUV तो महिंद्रा XUV 3X0 है एक शानदार ऑप्शन, पॉइंट वाइज जानिए खासियत

पांचवें नंबर पर रही बजाज प्लैटिना

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान 12.56 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,81,835 यूनिट मोटरसाइकिल के बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 15.86 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,39,182 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 35.32 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 1,13,827 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि बिक्री की इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर बजाज प्लैटिना रही। बजाज प्लैटिना ने इस दौरान 2.38 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 49,774 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

ये भी पढ़ें:पैसा रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही 3 धांसू इलेक्ट्रिक कार

दसवें नंबर पर रही होंडा यूनिकॉर्न

दूसरी ओर बिक्री की इस लिस्ट में छठे नंबर पर टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर ने इस दौरान 11.25 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 43,274 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे ने इस दौरान 55.52 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 41,640 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। वहीं, आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो एक्सट्रीम 125R ने बीते महीने कुल 37,520 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। इसके अलावा, नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने इस दौरान 27.16 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 33,065 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि 22.89 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 31,353 यूनिट मोटरसाइकिल बेचकर दसवें नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें