धड़ाम से गिरी दुनिया की नंबर-1 टू-व्हीलर कंपनी की बिक्री, 43% की आई गिरावट; जानिए इसकी वजह
दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में भारी गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हीरो मोटोकॉर्प को महज 3,05,406 ग्राहक मिले।

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की बिक्री में अचानक भारी गिरावट देखी जा रही है। बता दें कि बीते महीने यानी अप्रैल, 2025 में हीरो मोटोकॉर्प ने महज 3,05,406 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 5,33,585 यूनिट था। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटोकॉर्प के टू-व्हीलर की बिक्री में 42.76 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि मासिक आधार पर हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में 44.43 पर्सेंट की गिरावट आई। कंपनी ने बताया कि इस गिरावट की वजह अप्रैल में 4 दिनों के लिए प्रोडक्शन का बंद रहना रहा। आइए पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Hero Lectro F6i
₹ 57,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Electric Photon
₹ 1.11 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Lectro H3
₹ 27,999 - 30,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Lectro C5X
₹ 41,999

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Electric Flash
₹ 59,640

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Hero Electric Atria
₹ 77,690

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
42% घट गई मोटरसाइकिल की बिक्री
बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने कुल 2,86,089 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में हीरो मोटोकॉर्प ने कुल 4,96,542 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की थी। इस दौरान सालाना आधार पर हीरो मोटरसाइकिल की बिक्री में 42.38 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री में मोटरसाइकिल की हिस्सेदारी अकेले 93.67 पर्सेंट रही।
एक्सपोर्ट में भी आई गिरावट
दूसरी ओर हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने कुल 19,317 यूनिट स्कूटर की बिक्री की। जबकि ठीक 1 साल पहले यानी अप्रैल, 2024 में यह आंकड़ा 37,043 यूनिट रहा था। बता दें कि इस दौरान हीरो के स्कूटर की बिक्री में सालाना आधार पर 47.79 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि हीरो मोटोकॉर्प ने बीते महीने कुल 16,882 यूनिट टू-व्हीलर का एक्सपोर्ट भी किया। हालांकि, इस दौरान हीरो मोटोकॉर्प के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 16.79 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।