खत्म होगा इंतजार! जल्द मार्केट में धमाका करने आ रही हीरो की धांसू बाइक और स्कूटर; जानिए डिटेल्स
भारतीय मार्केट में हीरो की टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अब कंपनी 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने कई नए मॉडल की एंट्री की करने जा रही है।
भारतीय मार्केट में हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) की टू-व्हीलर को खूब पसंद किया जाता है। अब अपनी बिक्री को बढ़ाने हीरो 17 से 22 जनवरी तक चलने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में अपने कई धांसू मॉडल की एंट्री की करने जा रही है। बता दें कि कंपनी के अपकमिंग मॉडल में फ्लैगशिप स्कूटर भी शामिल है। आइए एक नजर डालते हैं हीरो की अपकमिंग टू-व्हीलर पर।
Hero Xtreme 250R
अपकमिंग ऑटो एक्सपो में ग्राहकों को हीरो एक्सट्रीम 250R की एंट्री देखने को मिलेगी। इसमें कंपनी का पहला 250cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन होगा जो 30bhp की अधिकतम पावर और 25Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। बता दें कि अपकमिंग मोटरसाइकिल में ग्राहकों को ढ़ेर सारे मॉडर्न फीचर्स भी देखने को मिलेंगे।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखेंAmo Mobility Inspirer
₹ 53,951 - 86,626
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Amo Mobility Brisk
₹ 62,913
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Amo Mobility Jaunty
₹ 62,964 - 90,064
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
BattRE Electric Mobility Storie
₹ 1.15 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 3000
₹ 1.63 - 1.74 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Kabira Mobility KM 4000
₹ 1.37 Lakhs
ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Hero Xoom 160
दूसरी ओर हीरों अपने नए फ्लैगशिप स्कूटर Xoom 160 की भी एंट्री करने जा रही है। स्कूटर में 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा। इसके अलावा, हीरो Xoom 160 में एक स्पोर्टी प्रोफाइल है जिसमें ADV-स्टाइल फ्रंट बीक, इंटीग्रेटेड DRLs के साथ डुअल LED हेडलैंप, बड़ी विंडस्क्रीन और ब्रॉनी बॉडी पैनलिंग जैसे फीचर्स हैं।
Hero Xpulse 210
हीरो अपनी मोस्ट-अवेटेड Xpulse 210 की भी एंट्री करने वाली है। हालांकि, Xpulse 210 की ट्रैक्टेबिलिटी बढ़ाने के लिए इंजन में कुछ बदलाव किए गए हैं। ग्राहकों को पावरट्रेन के तौर पर 210cc का लिक्विड कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा। बता दें कि हीरो Xpulse 210 में 4.2-इंच TFT स्पीडोमीटर लगा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।