Hindi Newsऑटो न्यूज़hero glamour in most demanding motorcycle in june 2024

इस मोटरसाइकिल ने लूट लिया मार्केट... लेकिन ये स्प्लेंडर, शाइन, पल्सर, अपाचे या प्लेटिना नहीं; बिक्री में 115% का इजाफा

  • भारतीय बाजार में पिछले महीने यानी जून में किन मोटरसाइकिल का दबदबा रहा, इसकी लिस्ट सामने आ चुकी है। हर बार की तरह एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल बनी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानWed, 24 July 2024 10:40 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय बाजार में पिछले महीने यानी जून में किन मोटरसाइकिल का दबदबा रहा, इसकी लिस्ट सामने आ चुकी है। हर बार की तरह एक बार फिर हीरो स्प्लेंडर देश की नंबर-1 मोटरसाइकिल बनी। वहीं, होंडा शाइन लिस्ट में दूसरे और बजाज पल्सर तीसरे नंबर पर रही। स्प्लेंडर की 3,05,586 यूनिट बिकीं। इस शानदार सेल्स के साथ इसने टॉप-10 मॉडल की लिस्ट 28.21% मार्केट पर कब्जा कर लिया। जबकि शाइन और पल्सर की भी 1-1 लाख से ज्यादा यूनिट बिकीं। हालांकि, जब बात ईयरली ग्रोथ की आई तब बाजी नंबर-10 पोजीशन पर रहने वाली हीरो ग्लैमर के हाथ लगी। इसे 115% की ईयरली ग्रोथ मिली।

टॉप-10 मोटरसाइकिल सेल्स जून 2024 ईयरली ग्रोथ
मॉडलजून 24जून 23अंतरग्रोथ YoY
हीरो ग्लैमर24,15911,19112,968115.88
TVS अपाचे37,16228,1279,03532.12
हीरो स्प्लेंडर3,05,5862,38,34067,24628.21
होंडा शाइन1,39,5871,31,9207,6675.81
बजाज पल्सर1,11,1011,07,2083,8933.63
हीरो HF डीलक्स89,94189,2756660.75
RE क्लासिक 35024,80327,003-2,200-8.15
बजाज प्लेटिना33,10136,550-3,449-9.44
TVS रेडर29,85034,309-4,459-13
होंडा CB यूनिकॉर्न26,75126,69259
कुल8,22,0417,30,61591,42612.51

पिछले महीने मोटरसाइकिल सेल्स की ईयरली ग्रोथ के हिसाब से बात की जाए तो हीरो स्प्लेंडर तीसरी पोजीशन पर नजर आती है। जबकि नंबर-10 पर रहने वाली ग्लैमर पहले नंबर पर दिखती है। इस लिस्ट में सिर्फ 6 मॉडल को ही ईयरली ग्रोथ मिली, जबकि 4 मॉडल को सेल्स में गिरावट देखनी पड़ी। इस लिस्ट से ये बात साफ हो जाती है कि ग्लैमर की डिमांड सबसे ज्यादा रही है। जून 2024 में ग्लैमर की 24,159 यूनिट बिकीं। जबकि जून 2023 में ये आंकड़ा 11,191 यूनिट का था। यानी ईयरली बेसिस पर इसकी 12,968 यूनिट ज्यादा बिकीं और इसे 115.88% की ग्रोथ मिली।

टॉप-10 की लिस्ट में रहने वाले मॉडल की बात करें तो हीरो ग्लैमर को 115.88% की ईयरली ग्रोथ, TVS अपाचे को 32.12% की ईयरली ग्रोथ, हीरो स्प्लेंडर को 28.21% की ईयरली ग्रोथ, होंडा शाइन को 5.81% की ईयरली ग्रोथ, बजाज पल्सर को 3.63% की ईयरली ग्रोथ, हीरो HF डीलक्स को 0.75% की ईयरली ग्रोथ मिली। वहीं, रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को 8.15% की ईयरली डिग्रोथ, बजाज प्लेटिना को 9.44% की ईयरली डिग्रोथ, TVS रेडर को 13% की ईयरली डिग्रोथ का सामना करना पड़ा।

टॉप-10 मोटरसाइकिल सेल्स जून 2024
मॉडलजून 24जून 23अंतरग्रोथ YoY
हीरो स्प्लेंडर3,05,5862,38,34067,24628.21
होंडा शाइन1,39,5871,31,9207,6675.81
बजाज पल्सर1,11,1011,07,2083,8933.63
हीरो HF डीलक्स89,94189,2756660.75
TVS अपाचे37,16228,1279,03532.12
बजाज प्लेटिना33,10136,550-3,449-9.44
TVS रेडर29,85034,309-4,459-13
होंडा CB यूनिकॉर्न26,75126,69259
RE क्लासिक 35024,80327,003-2,200-8.15
हीरो ग्लैमर24,15911,19112,968115.88
कुल8,22,0417,30,61591,42612.51

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें