Hindi Newsऑटो न्यूज़hero 5 amazing bikes and scooters are preparing to enter the market

बजट रखिए तैयार, मार्केट में एंट्री की तैयारी में हीरो के 5 धांसू बाइक और स्कूटर

नई हीरो जूम 125R के रियर-व्यू शॉट्स में स्प्लिट LED लाइट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल और एक बड़ी पिलियन फुटरेस्ट प्लेट के साथ शार्प टेल प्रोफाइल दिखाई देती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 03:27 PM
share Share

भारतीय ग्राहकों के बीच हमेशा से हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के टू-व्हीलर की डिमांड जबरदस्त रही है। अगर आप भी निकट भविष्य में नई मोटरसाइकिल और स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प आने वाले 12 से 18 महीने के अंदर भारतीय मार्केट में अपने 5 टू-व्हीलर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग मॉडल आने वाले महीनों में मार्केट में आना शुरू हो जाएगी। आइए जानते हैं निकट भविष्य में मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रहे 5 हीरो मोटरसाइकिल और स्कूटर के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Hero Xoom 125R

नई हीरो जूम 125R को आखिरी बार राजस्थान में कंपनी की फैसिलिटी के पास टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। बता दें कि जूम 125R के रियर-व्यू शॉट्स में स्प्लिट LED लाइट्स, स्प्लिट ग्रैब रेल और एक बड़ी पिलियन फुटरेस्ट प्लेट के साथ शार्प टेल प्रोफाइल दिखाई देती है। जबकि मैकेनिकली हीरो जूम 125R में 124.6cc, एयर-कूल्ड इंजन होगा जो 9.4bhp और 10.16Nm का पावर आउटपुट जनरेट करेगा। वहीं, फीचर्स के तौर पर इसमें LED लाइट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:खरीदनी है अफॉर्डेबल कम्यूटर बाइक तो ये रहे 5 शानदार ऑप्शन, कीमत ₹70000 से कम

Hero Xoom 160

हीरो जूम 160 अब तक का सबसे प्रीमियम स्कूटर है। हीरो मैक्सी-स्कूटर में 156cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन है जो 14bhp और 13.7Nm का पावर आउटपुट देता है। बता दें कि ग्राहकों को हीरो के फ्लैगशिप स्कूटर आने का बेसब्री से इंतजार है।

Hero HF Dawn

पिछली HF डॉन को कम डिमांड के कारण मई, 2017 में बंद कर दिया गया था। हालांकि, कंपनी फिर से इसे मार्केट में लॉन्च कर सकती है भले ही उसके पास 100cc सेगमेंट में पहले से ही 5 मॉडल हैं। बता दें कि पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 97cc सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, इंजन दिया जा सकता है जो 7.9bhp और 8.05Nm का पावर आउटपुट देता है।

ये भी पढ़ें:विदेश में इस भारतीय कंपनी की बाइक्स का भौकाल, देश के बाहर सबसे ज्यादा बिक रही

New Hero Xpulse 210

नई हीरो एक्सपल्स 210 को कई मौकों पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आने वाली मोटरसाइकिल मौजूदा मॉडल की तुलना में बड़ी और ज्यादा मजबूत है। इसमें एलईडी हेडलाइट्स, डिजिटल स्पीडो, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, राइड मोड और ABS जैसे फीचर होने की उम्मीद है। वहीं, पावरट्रेन के तौर पर बाइक में 210cc लिक्विड-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन का यूज किया जा सकता है।

Hero Xpulse 400

हीरो Xpulse 400 फिर से खबरों में है क्योंकि हिमालय में टेस्ट म्यूल के साथ-साथ एक छोटी मोटरसाइकिल की जासूसी तस्वीरें देखी गई हैं जो Xpulse 210 हो सकती है। आने वाली मोटरसाइकिल में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित नवीनतम सुविधाओं से लैस होने की उम्मीद है। मैकेनिकली, यह एक बिल्कुल नए चेसिस से लैस होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें