नेक्सन EV और पंच EV के लिए फ्री पब्लिक चार्जिंग ऑफर कर रही कंपनी, जानिए कब तक मिलेगा फायदा
- इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए-नए ऑफर ला रही हैं। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक कारों पर लाखों रुपए के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं।
इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कई नए-नए ऑफर ला रही हैं। एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक कारों पर लाखों रुपए के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। तो दूसरी तरफ, कार की चार्जिंग को आसान और जल्दी करने के लिए भी फ्री पब्लिक चार्जिंग ऑफर की जा रही है। जैसे, आप नए साल से पहले MG विंडसर EV की डिलीवरी लेते हैं, तो आप MG eHub ऐप पर 1 साल तक के लिए अनलिमिटेड फ्री पब्लिक चार्जिंग कर पाएंगे। ऐसे में अब टाटा मोटर्स ने अपनी पंच EV और नेक्सन EV फ्री चार्जिंग का ऑप्शन भी पेश किया है।
दरअसल, एक तरफ जहां कंपनी ने पंच EV और नेक्सन EV की कीमतों में भारी कटौती की है। तो दूसरी तरफ, कंपनी ने फ्री चार्जिंग का ऑप्शन भी दिया है। हालांकि, ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा सिर्फ 31 अक्टूबर, 2024 तक ही मिलेगा। यानी आप इस तारीख से पहले इन कारों को खरीदते हैं तब आप फ्री चार्जिंग के लिए एलिजेबल हो जाएंगे। बता दें कि कंपनी ने नेक्सन EV का 45kWh वर्जन लॉन्च किया है, जो लंबी रेंज देता है। नेक्सन EV 45 वास्तविक रूप से विंडसर EV के समान है। खबर ये भी है कि टाटा भी MG की तरह बैटरी सब्सक्रिप्शन प्लान लाने पर विचार कर रही है।
टाटा नेक्सन EV 45 की रेंज और फीचर्स
न्यू 45kWh बैटरी पैक की बात करें तो हमने इसे कर्व EV के साथ भी देखा था। इसमें 186wh/lit का क्लास-लीडिंग वॉल्यूमेट्रिक डेंसिटी और 15 प्रतिशत अधिक एनर्जी डेंसिटी है। इसकी चार्जिंग टाइमिंग 29 प्रतिशत (56 मिनट से 40 मिनट) तक कम है। पुराने मॉडल की रेंज 465km थी, जबकि इसके लिए कंपनी 489km का दावा करती है।
नेक्सन ईवी (Nexon EV) में अब 1.2C की तेज चार्जिंग दर है। 60kW से ज्यादा बड़े चार्जर से 40 मिनट में इस ईवी को 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह केवल 15 मिनट के चार्जिंग में 130km तक की रेंज देती है। इसे खरीदने वाले ग्राहक अब 20,000 रुपए ज्यादा देकर ब्लैक और रेड कलर ऑप्शन में एक न्यू 'रेड डार्क' वैरिएंट चुन सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।