लोगों में मची इस SUV को खरीदने की होड़, बुकिंग शुरू होने से पहले ही 3 महीने पहुंचा वेटिंग
महिंद्रा थार रॉक्स की ऑफिशियल बुकिंग 3 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी, लेकिन उससे पहले ही इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है। आइए इसकी डिटेल्स जानते हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) 3 अक्टूबर 2024 से थार रॉक्स (Thar Roxx) के लिए आधिकारिक बुकिंग शुरू करेगी, जबकि डिलीवरी भारत में 12 अक्टूबर से शुरू होगी। हालांकि, कुछ चुनिंदा डीलरशिप पर ऑफलाइन बुकिंग पहले से ही हो रही है। हैरान करने वाली बात यह है कि बुकिंग शुरू होने से पहले ही कुछ प्रमुख शहरों में इसका वेटिंग पीरियड 3 महीने तक पहुंच गया है। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि जब बुकिंग खुलेगी, तो इसका वेटिंग पीरियड और बढ़ सकता है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।
हाल ही में महिंद्रा (Mahindra) ने अपने लोकप्रिय मॉडलों के वेटिंग पीरियड को कम करने के लिए अपने उत्पादन को बढ़ाया है। ऑफ-रोड SUV के लिए अच्छी शुरुआती प्रतिक्रिया को देखते हुए यह देखना दिलचस्प होगा कि महिंद्रा (Mahindra) कैसे प्रतिक्रिया देती है। कुछ दिनों पहले ही महिंद्रा (Mahindra) ने थार रॉक्स (Thar Roxx) के 4WD वैरिएंट्स के दामों का ऐलान किया था। यह केवल डीजल इंजन के साथ बेची जाती है।
वर्तमान में महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) की कीमत एंट्री-लेवल ट्रिम के लिए 12.99 लाख रुपये है। यह टॉप-स्पेक मॉडल (एक्स-शोरूम) के लिए 22.49 लाख रुपये तक जाती है। 3-डोर थार (Thar) की तुलना में रॉक्स (Roxx) काफी बड़ी और स्पेसियस है।
महिंद्रा (Mahindra) ने इस महीने के मिड में VIN 0001 सीरियल नंबर से पहचाने जाने वाले थार रॉक्स (Thar Roxx) की पहली ग्राहक यूनिट को प्रभावशाली 1.31 करोड़ रुपये में नीलाम किया था। यह AX7L रेंज-टॉपिंग ट्रिम पर बेस्ड है। थार रॉक्स (Thar Roxx) में 2.0L 4-सिलेंडर mStallion टर्बो पेट्रोल इंजन है, जो अधिकतम 177PS की पावर और 380Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।
इंजन पावरट्रेन
2.2L चार-सिलेंडर mHawk डीजल इंजन 175PS की पावर और अधिकतम 370 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों पावरट्रेन मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और एक विकल्प के रूप में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक यूनिट से जुड़े हैं। महिंद्रा थार रॉक्स (Mahindra Thar Roxx) का मुकाबला 5-डोर फोर्स गुरखा (Force Gurkha) और 5-डोर मारुति जिम्नी से होता है।
कई गजब फीचर्स से लैस
इसके फीचर्स लिस्ट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 6-डायमेंशनल पावर्ड ड्राइवर सीट, 6 एयरबैग, EPB विद ऑटो होल्ड, Harman Kardon ऑडियो सिस्टम, लेवल 2 ADAS, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम, 19-इंच अलॉय व्हील्स और वेंटिलेटेड सीट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।