Hindi Newsऑटो न्यूज़export of new nissan magnite begins first batch dispatched

देश के बाद अब विदेश में भी तहलका मचाएगी ये SUV, पहली खेप हुई रवाना; कीमत सिर्फ ₹5.99 लाख

निसान मैग्नाइट के केबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 6-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 01:19 PM
share Share

भारतीय मार्केट में शानदार बिक्री करने के बाद हाल में ही लॉन्च हुई नई निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) का एक्सपोर्ट शुरू हो गया है। बता दें कि अक्टूबर, 2024 में 3,000 से ज्यादा निसान मैग्नाइट की बिक्री हुई है। कंपनी ने आज ऐलान किया है कि नई निसान मैग्नाइट की पहली खेप विदेश के लिए रवाना हो गई है। एचटी ऑटो में छपी खबर के अनुसार, कंपनी की पहली खेप में करीब 2,700 यूनिट एसयूवी शामिल है जिसे चेन्नई से निर्यात के लिए भेजा गया है। बता दें कि नई निसान मैग्नाइट की पहली खेप साउथ अफ्रीका जैसे देशों के लिए भेजी गई है। कंपनी ने नई निसान मैग्नाइट को भारतीय मार्केट में 4 अक्टूबर को लॉन्च किया था। आइए जानते हैं निसान मैग्नाइट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

ये भी पढ़ें:टाटा की न्यू कर्व में मिलेगा CNG ऑप्शन, कंपनी अगले महीने जोड़ रही नए वैरिएंट

कुछ ऐसा है कार का पावरट्रेन

अगर निसान मैग्नाइट के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पायरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72bhp की अधिकतम पावर और 96Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जबकि दूसरा 1.0-लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन से लैस है जो 100bhp की अधिकतम पावर और 160Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। बता दें कि निसान मैग्नाइट अपने ग्राहकों को 20 किलोमीटर प्रति लीटर तक माइलेज देने का दावा करती है। मार्केट में निसान मैग्नाइट का मुकाबला टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू और किआ सोनेट जैसी एसयूवी से होता है।

ये भी पढ़ें:इस कंपनी ने रचा इतिहास! ताबड़तोड़ बना डाली 1 करोड़ इलेक्ट्रिक गाड़ियांं

इतनी है एसयूवी की कीमत

दूसरी ओर फीचर्स के तौर पर कार के केबिन में 8-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है। इसके अलावा, कार का इंटीरियर वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भी लैस है। वहीं, सेफ्टी के लिए निसान मैग्नाइट में 6-एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। बता दें कि निसान मैग्नाइट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 11.50 लाख रुपये तक जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें